Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki की S-Presso को खूब पसंद कर रहे हैं लोग, एक साल में बिकी 75,000 य‍ूनिट

Maruti Suzuki की S-Presso को खूब पसंद कर रहे हैं लोग, एक साल में बिकी 75,000 य‍ूनिट

Maruti Suzuki ने कहा कि एस-प्रेसो देश में ही डिजाइन और विकसित वाहन है। इसे भारत और दुनिया के अन्य देशों के लिए विकसित किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 02, 2020 23:39 IST
Maruti Suzuki India's S-Presso crosses 75,000 unit sales in first year of launch
Photo:MARUTI SUZUKI

Maruti Suzuki India's S-Presso crosses 75,000 unit sales in first year of launch

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की प्रवेश स्तर की छोटी कार एस-प्रेसो की बिक्री आंकड़ा पहले साल में ही 75,000 इकाइयों को पार कर गया है। यह कार पिछले साल सितंबर में पेश की गई थी। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस कार को उतारे जाने के एक महीने के भीतर यह देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो में शामिल हो गई थी।

कंपनी ने कहा कि एस-प्रेसो देश में ही डिजाइन और विकसित वाहन है। इसे भारत और दुनिया के अन्य देशों के लिए विकसित किया गया है। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि एक साल के छोटे से समय में एस-प्रेसो ने अपने लिए एक मजबूत जगह बना ली है। इस वाहन में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इस खंड में पहली बार पेश किए गए हैं। इनमें डायनामिक सेंटर कन्सोल के साथ स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट प्रणाली शामिल है।

ALSO READ: महंगे होंगे मोबाइल फोन! सरकार ने डिस्प्ले पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया

श्रीवास्तव ने कहा कि एस-प्रेसो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एक मिनी एसयूवी का अनुभव देती है। कार में एक इंफोटेनमकेंट स्‍क्रीन, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, स्‍टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉइस कंट्रोल, स्टोरेज स्‍पेस दिया गया है।

एस-प्रेसो में 1.0 लीटर के10 बीएस-6 इंजन लगा है। यह ऑटो गियर शिफ्ट टेक्‍नोलॉजी के साथ भी आती है। मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो को 3.70 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए की एक्‍स-शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध करवा रही है।

ALSO READ 

बांद्रा से झांसी और कानपुर, अहमदाबाद से आगरा और ग्वालियर तथा रतलाम से ग्वालियर और भिंड के लिए 6 स्पेशल ट्रेन

हाथरस मामले पर बड़ी कार्रवाई, एसपी-डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित पाए गए

हाथरस केस: पहली बार पुलिस ने बताई मीडिया बैन की वजह, इंडिया टीवी संवाददाता की शर्ट फटी

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement