Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. ऑटो सेक्टर में नहीं थम रही मंदी, मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में लगातार नौवें महीने उत्पादन घटाया

ऑटो सेक्टर में नहीं थम रही मंदी, मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में लगातार नौवें महीने उत्पादन घटाया

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अक्टूबर में उत्पादन में 20.7 प्रतिशत की कटौती की है। यह लगातार नौवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: November 10, 2019 14:20 IST
Maruti Suzuki Production 2019- India TV Paisa

Maruti Suzuki Production 2019

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अक्टूबर में उत्पादन में 20.7 प्रतिशत की कटौती की है। यह लगातार नौवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है। एमएसआई ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने अक्टूबर में 1,19,337 इकाइयों का उत्पादन किया जो एक साल पहले इसी महीने में 1,50,497 इकाई था। 

यात्री वाहनों का उत्पादन पिछले महीने 20.85 प्रतिशत घटकर 1,17,383 इकाई रहा जो अक्टूबर 2018 में 1,48,318 इकाई था। अल्टो, न्यू वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर जैसे मिनी और काम्पैक्ट खंड में वाहनों का उत्पादन इस साल अक्टूबर में 21.57 प्रतिशत घटकर 85,064 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 1,08,462 इकाई था। 

विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रास जैसे उपयोगी वाहनों का उत्पादन पिछले महीने हालांकि मामूली रूप से बढ़कर 22,736 इकाई रहा जो एक साल पहले अक्टूबर में 22,526 इकाई था। मझोले आकार की सेडान सियाज का उत्पादन पिछले महीने 1,922 इकाई रहा जो पिछले अक्टूबर 2018 में 3,513 इकाई था। 

मारुति सुजुकी इंडिया के हल्के वाणिज्यिक वाहन का उत्पादन इस साल अक्टूबर में 1,954 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 2,179 इकाई था। सितंबर महीने में वाहन कंपनी का उत्पादन 17.48 प्रतिशत घटकर 1,32,199 इकाई रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement