नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने चुनिंदा मॉडल की कीमत बढ़ा दी हैं। आज कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी देते हुए कहा कि नई कीमतें 18 जनवरी 2021 से प्रभावी हो गई हैं।
कितनी बढ़ी कीमतें
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में मारुति सुजूकी ने कहा कि उसने बढ़ती इनपुट लागत के असर को कम करने के लिये चुनिंदा मॉडलों की कीमत 34 हजार रुपये तक बढ़ा दी है। कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडलों के दाम में वृद्धि अलग-अलग है। सबसे ज्यादा 34 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।
कितनी महंगी होंगी कारें
कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि किन मॉडलों के दाम बढ़ाये गये हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि चुनिंदा मॉडलों के कुछ संस्करणों को छोड़ कंपनी ने लगभग हर मॉडल के दाम बढ़ाये हैं। सूत्रों के हवाले से आई खबरों की मानें तो
- ऑल्टो 9000 रुपये महंगी हो गई है।
- एस-प्रेसो के दाम में 7000 रुपये से ज्यादा की बढ़त की गई है।
- बलेनो के लिए 19400 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे
- वैगन-आर की कीमतों में 2500 रुपये से लेकर 18200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
- ब्रेजा अब 10 हजार रुपये और सिलेरियो 14400 रुपये महंगी हो गई है।
दिसंबर में कितनी बढ़ी बिक्री
मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर, 2020 में कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़ी है और इस दौरान कंपनी ने कुल 160,226 यूनिट की बिक्री की है। वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में घरेलू और निर्यात बिक्री 495,897 यूनिट रही और कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने बताया कि उसकी मिनी कार, जिसमें अल्टो और एस-प्रेसो शामिल है, की बिक्री दिसंबर 2020 में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 24,927 यूनिट रही। इसी प्रकार, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाली कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान माह में 65,673 यूनिट थी।