Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दुनिया की 10 बड़ी कार कंपनियों में शामिल हुई Maruti, ग्रोथ में निकली सबसे आगे

दुनिया की 10 बड़ी कार कंपनियों में शामिल हुई Maruti, ग्रोथ में निकली सबसे आगे

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) ने दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई।

Ankit Tyagi
Updated : May 04, 2017 9:36 IST
दुनिया की 10 बड़ी कार कंपनियों में शामिल हुई Maruti, ग्रोथ में निकली सबसे आगे
दुनिया की 10 बड़ी कार कंपनियों में शामिल हुई Maruti, ग्रोथ में निकली सबसे आगे

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) ने दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई। मार्केट कैपलाइजेशन में आई तेजी के बाद कंपनी यह मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें कि अप्रैल महीने के शानदार बिक्री आंकड़ों के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। इस तेजी में कंपनी की मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। मारुति देश की पहली ऐसी कंपनी है। जिसकी मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी कार कंपनी

ब्लूमबर्ग के जारी आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी की कंपनी फॉक्‍सवैगन की मार्केट कैप सबसे ज्यादा है। वहीं इसके बाद डेमलर आती है।आइए नजर डालते है इस लिस्ट पर

फॉक्‍सवैगन मार्केट कैप 80.5 अरब डॉलर, डेमलर मार्केट कैप 79.5 अरब डॉलर, BMW मार्केट कैप  62.1 अरब डॉलर, टेस्‍ला मार्केट कैप  53 अरब डॉलर, होंडा मोटर्स मार्केट कैप 52.3 अरब डॉलर, GM मार्केट कैप  51.6 अरब डॉलर, SAIC मोटर मार्केट कैप  46.1 अरब डॉलर, फोर्ड मोटर मार्केट कैप  45.5 अरब डॉलर, नि‍सान मोटर मार्केट कैप  40.5 अरब डॉलर, मारुति‍ सुजुकी मार्केट कैप  31.55 अरब डॉलर

टेस्ला के बाद मारुति का शेयर है सबसे ज्यादा वैल्यू वाला 

मार्केट कैप से सेल्‍स रेश्‍यो के आधार पर टेस्‍ला के बाद मारुति‍ सुजुकी दूसरा सबसे ज्‍यादा वैल्‍यू वाला स्‍टॉक है। इसका शेयर 24.9 गुना एक साल के प्रोजेक्‍टेड कमाई पर ट्रेडिंग कर रहा है। यह ऐसे वक्‍त पर हो रहा है कि‍ जब दुनि‍या भर की बड़ी कार कंपनि‍यां सिंगल डि‍जि‍ट पीई मल्‍टीपल्‍स पर हैं।मारुति ने लॉन्‍च की नई स्विफ्ट डिजायर एल्‍योर, इसमें मिलेगा यह सब नया

एक साल में 75 फीसदी उछला शेयर

मारुति की एवरेज कमाई ग्रोथ सबसे ज्यादा 

ब्लूमबर्ग के मुताबि‍क, 2017 और 2018 में मारुति‍ की एवरेज कमाई ग्रोथ का अनुमान 14.5 फीसदी है, जबकि‍ ग्‍लोबल कंपनि‍यां सिंगल डि‍जि‍ट पर चल रही हैं।Maruti की इन 7 कारों का हो रहा है बेसब्री से इंतजार, जानिए कब होगी ये लॉन्‍च और कीतनी होंगी कीमतें

47 फीसदी मार्केट पर मारुति का कब्जा

मारुति‍ सुजुकी इंडि‍या ने फाइनेंशि‍यल ईयर 2016-17 में 15.68 लाख कारों को बेचा। इसमें सालाना आधार पर 9.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। – कंपनी ने इसी दौरान 1.24 लाख कारों का एक्‍सपोर्ट भी कि‍या। ‍ बीते फाइनेंशि‍यल ईयर में 14.43 लाख कारों को बेचने के साथ मारुति‍ का मार्केट शेयर 47.38 फीसदी हो गया। सिआम के आंकड़ों के मुताबि‍क, भारत में टोटल पैसेंजर व्‍हीकल सेल्‍स 30.46 लाख रहा, जि‍समें से 35 फीसदी हि‍स्‍सा मारुति‍ की टॉप 7 कारों का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement