Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फरवरी में घटी मारुति-सुजुकी की बिक्री, इस महीने बेचीं कुल 1,48,682 गाड़ियां

फरवरी में घटी मारुति-सुजुकी की बिक्री, इस महीने बेचीं कुल 1,48,682 गाड़ियां

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री पर इस बार असर पड़ा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 01, 2019 13:55 IST
Maruti Suzuki gets relief from Vitara Brezza, S-Cross...- India TV Paisa

Maruti Suzuki gets relief from Vitara Brezza, S-Cross and Ertiga | Maruti Suzuki

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री पर इस बार असर पड़ा है। कंपनी की कुल बिक्री मामूली तौर पर घटकर फरवरी में 1,48,682 वाहन रही है। आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में ही यह आंकड़ा 1,49,824 वाहनों का था। हालांकि उसकी घरेलू बिक्री में हल्का-सा इजाफा देखने को मिला। मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री हल्की बढ़कर 1,39,100 कार रही जो फरवरी 2018 में 1,37,900 कार थी।

कंपनी की छोटी कारों में ऑल्टो की बिक्री इस दौरान 26.7 प्रतिशत घटकर 24,751 वाहन रही जो पिछले साल 33,789 वाहन थी। आपको बता दें कि ऑल्टो पिछले लंबे समय से न सिर्फ मारुति सुजुकी, बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। हालांकि कंपनी की वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 11.4 प्रतिशत बढ़कर 72,678 इकाई रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 65,213 वाहन थी। 

इस दौरान मारुति सुजुकी की प्रीमियम सिडैन सियाज की बिक्री 3,084 इकाई रही जो पिछले साल 4,897 वाहन रही थी। कंपनी की विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 7.4 प्रतिशत बढ़कर 21,834 इकाई रही जो पिछले साल 20,324 इकाई थी। फरवरी में कंपनी का निर्यात 19.6 प्रतिशत घटकर 9,582 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 11,924 वाहन था। मारुति सुजुकी ने देश के आधे से ज्यादा कार बाजार पर लगातार अपना कब्जा जमाया हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement