Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति की नई S-Cross लॉन्च, कीमत 8.49 लाख से शुरू, जानिए क्या हैं फीचर्स और कितने वेरिएंट्स

मारुति की नई S-Cross लॉन्च, कीमत 8.49 लाख से शुरू, जानिए क्या हैं फीचर्स और कितने वेरिएंट्स

नई S-Cross को 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा गया है, पहला वेरिएंट Sigma है जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपए है, इसके अलावा Delta की कीमत 9.39 लाख रुपए है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 01, 2017 16:13 IST
मारुति की नई S-Cross लॉन्च, कीमत 8.49 लाख से शुरू, जानिए क्या हैं फीचर्स और कितने वेरिएंट्स
मारुति की नई S-Cross लॉन्च, कीमत 8.49 लाख से शुरू, जानिए क्या हैं फीचर्स और कितने वेरिएंट्स

नई दिल्‍ली। त्‍योहारों के बीच देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपन मारुति सुजुकी ने धमाकेदार एंट्री ली है। कंपनी ने बाजार में अपनी लोकप्रिय कार S-Cross का नया वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने नई S-Cross में कई बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने नई S-Cross को 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा है और बेस मॉडल की कीमत 8.49 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) तय की गई है।

कार की लंबाई, ऊंचाई और पावर

नई S-Cross की लंबाई 4300 मिलीमीटर, ऊंचाई 1595 मिलीमीटर और चौड़ाई 1785 मिलीमीटर है, कार की अधिकतम पावर 66 kW@4000rpm है। कार अधिकतम 200 Nm@1750 rpm का टॉर्क उत्पन्न करती है।

5 अलग-अलग कलर

मारुति ने नई S-Cross को 5 अलग-अलग रंगों में उतारा है, इनमें नेक्सा ब्लू पूरी तरह से नया कलर है, इसके अलावा पर्ल आर्कटिक व्हाइट, कैफीन ब्राउन, प्रीमियम सिल्वर और ग्रेनाइट ग्रे कलर में भी कार उपलब्ध है।

4 अलग-अलग वेरिएंट, कीमत 8.49 लाख से शुरू

नई S-Cross को 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा गया है, पहला वेरिएंट Sigma है जिसकी कीमत  8.49 लाख रुपए है, इसके अलावा Delta की कीमत 9.39 लाख रुपए, Zeta की कीमत 9.98 लाख रुपए और Alpha की कीमत 11.29 लाख रुपए निर्धारित की गई है (सभी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली)

मारुतित ने S-Cross को सबसे पहले अगस्त 2015 में लॉन्च किया था। तब से लेकर अबतक कंपनी घरेलू मार्केट में इस मॉडल की 53,000 गाड़ियां बेच चुकी है साथ में 4,600 गाड़ियां निर्यात भी की गई हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement