Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki ने अल्‍टो, स्विफ्ट व डिजायर का उत्‍पादन घटाया, अप्रैल में प्रोडक्‍शन में आई 10% कमी

Maruti Suzuki ने अल्‍टो, स्विफ्ट व डिजायर का उत्‍पादन घटाया, अप्रैल में प्रोडक्‍शन में आई 10% कमी

मारुति ने सुपरी कैरी एलसीवी सहित अप्रैल में कुल 1,47,669 यूनिट का उत्पादन किया है, जो एक साल पहले समान माह में हुए 1,63,368 यूनिट उत्पादन की तुलना में 9.6 प्रतिशत कम है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : May 09, 2019 16:50 IST
Maruti Suzuki cuts production by around 10 pc in April
Photo:MARUTI SUZUKI CUTS PRODUC

Maruti Suzuki cuts production by around 10 pc in April

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को बताया कि उसने अप्रैल माह के दौरान अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों से होने वाले  उत्‍पादन में लगभग 10 प्रतिशत की कटौती की है। कंपनी ने लगातार तीसरे महीने अपने उत्‍पादन में कटौती की है। इससे पहले कंपनी फरवरी और मार्च में भी उत्‍पादन घटा चुकी है।

मारुति ने सुपरी कैरी एलसीवी सहित अप्रैल में कुल 1,47,669 यूनिट का उत्‍पादन किया है, जो एक साल पहले समान माह में हुए 1,63,368 यूनिट उत्‍पादन की तुलना में 9.6 प्रतिशत कम है। कंपनी ने अल्‍टो, स्विफ्ट और डिजायर सहित यात्री वाहनों के उत्‍पदन में 10.3 प्रतिशत की कटौतकी है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने 1,44,702 यूनिट का निर्माण किया, जबकि अप्रैल 2018 में यह संख्‍या 1,61,370 यूनिट थी।  

कंपनी ने कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट वाहनों के उत्‍पादन में मामूली कटौती की है और अप्रैल 2019 में कुल 83,411 यूनिट बने, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह संख्‍या 83,709 यूनिट थी। मारुति ने यूटीलिटी वाहनों के निर्माण में 8.4 प्रतिशत की वृद्धि की है। अप्रैल 2019 में ऐसे कुल 24,516 वाहन बनाए गए, जिनकी संख्‍या अप्रैल 2018 में 22,607 यूनिट थी।

कंपनी ने बताया कि वैन का उत्‍पादन 25.8 प्रतिशत घटकर 10,688 यूनिट रहा, जबकि अप्रैल 2018 में इनकी 14,407 यूनिट का निर्माण हुआ था। मार्च में मारुति ने अपनी सभी फैक्‍टरियों में 20.9 प्रतिशत कटौती की जानकारी दी थी। फरवरी में कंपनी ने 8 प्रतिशत की कटौती की थी।

मारुति के गुरुग्राम और मनेसर स्थित दो विनिर्माण संयंत्रों की स्‍थापित क्षमता 15.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष है। इसके अलावा सुजुकी के स्‍वामित्‍व वाले हंसलपुर (गुजरात) संयंत्र में पहले लाइन की स्‍थापित क्षमता 2.5 लाख यूनिट है। दूसरी प्रोडक्‍शन लाइन स्‍थापित हो चुकी है लेकिन यह अभी तक अपनी 2.5 यूनिट प्रति वर्ष की उच्‍चतम क्षमता तक नहीं पहुंची है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement