नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने त्यौहारी सीजन से पहले शुक्रवार को बड़ी घोषणा कर सबको चौंका दिया है। मारुति सुजुकी ने अपने परफॉर्मेंस हैचबैक बलेनो आरएस की कीमत में 1 लाख रुपए की बड़ी कटौती करने का ऐलान किया है।
इससे पहले मारुति सुजुकी ने अपने चुनिंदा मॉडल्स के एक्स-शोरूम कीमत में 5,000 रुपए की कटौती करने की घोषणा की थी। इन मॉडल्स में अल्टो 800, अल्टो के10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल हैं।
इन मॉडल्स की कीमत 2.93 लाख रुपए से 11.49 लाख रुपए के बीच है। नियामकीय जानकारी में मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि इस नई कटौती के साथ, कंपनी ने बलेनो आरएस की एक्स-शोरूम कीमत में 1 लाख रुपए की कटौती की है। अब इस मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7,88,913 रुपए से शुरू होगी।
मारुति सुजुकी ने बलेनो आरएस को एक हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक के तौर पर पेश किया है, जिसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक पावर प्रदान करता है।