Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति सुजुकी का संचयी कार निर्यात 20 लाख कार के पार

मारुति सुजुकी का संचयी कार निर्यात 20 लाख कार के पार

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को कहा कि उसने संचयी रूप से 20 लाख कारों के निर्यात का लक्ष्य पार कर लिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 27, 2021 23:16 IST
मारुति सुजुकी का संचयी कार निर्यात 20 लाख कार के पार
Photo:FILE

मारुति सुजुकी का संचयी कार निर्यात 20 लाख कार के पार

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शनिवार को कहा कि उसने संचयी रूप से 20 लाख कारों के निर्यात का लक्ष्य पार कर लिया है। गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्यात की खेप के रवाना होने के साथ ही ऑटो कंपनी ने इस मुकाम को हासिल किया है। निर्यात की इस खेप में उसकी ‘एस-प्रेसो’, ‘स्विफ्ट’ और ‘विटारा ब्रेज़ा’ जैसी कारें थीं।

एमएसआई के एमडी और सीईओ केनिची आयूकावा ने एक बयान में कहा, "भारत के वैश्विक आटोमोबाइल व्यवसाय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने के काफी पहले से, पिछले 34 साल से, कंपनी वाहनों का निर्यात करती रही है। इस शुरुआत में ही वैश्विक बाजार से परिचय पा कर कंपनी को अपनी गुणवत्ता बढ़ाने और वैश्विक मानक स्तर को हासिल करने में मदद मिली है।" कंपनी मौजूदा समय में 100 से अधिक देशों में लगभग 150 संस्करणों वाली 14 तरह की कारों का निर्यात करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement