Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दिवाली पर लॉन्च होगी मारुति की नई बलेनो आरएस, जानिए 10 जरूरी बातें

दिवाली पर लॉन्च होगी मारुति की नई बलेनो आरएस, जानिए 10 जरूरी बातें

कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस साल दिवाली तक बलेनो आरएस को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार कार को 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया था।

Dharmender Chaudhary
Published : September 23, 2016 7:23 IST
Stylish Ride: दिवाली पर लॉन्च होगी मारुति की नई बलेनो आरएस, जानिए 10 जरूरी बातें
Stylish Ride: दिवाली पर लॉन्च होगी मारुति की नई बलेनो आरएस, जानिए 10 जरूरी बातें

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस साल दिवाली तक बलेनो आरएस को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार कार को 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया था। एक साल पहले ही मारुति ने बलेनो को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही बलेनो बिक्री के मामले में टॉप कारों में शुमार हो गया है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ग्राहकों को बुकिंग के बाद 6 महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। आइए हम आपको बताते हैं बलेनो आरएस से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में…

बलेनो आरएस पूरी जानकारी

  1. मारुती बलेनो आरएस 1.0 लीटर थ्री-सिलिन्डर इाइरेक्ट-इन्जेक्शन और टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट इंजन से होगी लैस
  2. मारुति इंटरनेशनल मार्केट में एक्सपोर्ट होने वाली बलेनो के मॉडल्स में इस इंजन का प्रयोग करती रही है।
  3. 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन 110एचपी और 160 नॉटिकल माइल्स का टॉर्क जनरेट करता है।
  4. कंपनी की तरफ से भारत में ईंधन की खराब गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार के इंजन में कुछ बदलाव किया गया है।
  5. भारत में लॉन्च होने वाली बलेनो आरएस में लगा इंजन 105 से 110 एचपी जनरेट करेगा।
  6. कंपनी का दावा है कि मारुती बलेनो 1.2 लीटर के-सीरीज पेट्रोल वर्जन की तुलना में बलेनो आरएस ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट होगी।
  7. बलेनो 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन 21.4 किला मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  8. रेग्युलर बलेनो की तरह बलेनो आरएस को भी कंपनी अपने नेक्सा शोरूम्स के जरिए ही बचेगी।
  9. कंपनी ने देशभर में लगभग 100 के करीब नेक्सा शोरूम्स खोले हैं जिनके जरिए मारुती एस क्रॉस और बलेनो की बिक्री की जाती है।
  10. कंपनी ने मारुती इग्निस और बलेनो आरएस को भी नेक्सा शोरूम्स के जरिए बेचने का फैसला किया है।

तस्‍वीरों में देखिए इन कारों का मुकाबला

i20 elite

1 (87)IndiaTV Paisa

2 (80)IndiaTV Paisa

3 (79)IndiaTV Paisa

4 (78)IndiaTV Paisa

5 (74)IndiaTV Paisa

6 (41)IndiaTV Paisa

ये होंगे फीचर्स

मारुती सुजुकी बलेनो आरएस एबीएस, ईबीडी, डूअल फ्रंट एयरबैग्स, एचआईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, टचस्क्रीन इंटरटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लामेट कंट्रोल इत्यादि फीचर्स से लैस होगी। बलेनो आरएस के एलॉय ह्वील्स की डिजाइन अलग होगी। इस कार की सीट फॉक्स लेदर की होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement