नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को बताया कि अप्रैल-2019 में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत घटी है। अप्रैल माह में कंपनी ने कुल 1,43,245 यूनिट की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि अप्रैल 2018 मं कंपनी ने 1,72,986 यूनिट की बिक्री की थी।
मारुति सुजुकी ने बताया कि अप्रैल 2019 में उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटी है। अप्रैल 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,704 यूनिट की बिक्री की है। अप्रैल 2018 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,64,978 यूनिट की बिक्री की थी। अन्य ओईएम की बिक्री 364 यूनिट रही।
इस दौरान अल्टो सहित मिनी कारों की बिक्री 39.80 प्रतिशत घटकर 22,766 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 37,794 यूनिट थी। वहीं स्विफ्ट, सेलेरियो, बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 13.90 प्रतिशत घटकर 72,146 यूनिट रही, जो एक साल पहले 83,834 थी।
प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान सियाज की बिक्री भी अप्रैल 2019 में घटकर 2789 यूनिट रही, जबकि अप्रैल 2018 में कंपनी ने इसकी 5,116 यूनिट बेची थीं।
अप्रैल 2019 में कंपनी का निर्यात 14.6 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने इस दौरान कुल 9,177 यूनिट का निर्यात किया, जबकि अप्रैल 2018 में यह आंकड़ा 8008 यूनिट का था। कंपनी की यात्री कार की बिक्री 22.9 प्रतिशत घटकर 97,701 यूनिट रही, जबकि मिनी और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट की बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 94,912 यूनिट की रही।