![Maruti Suzuki, service, warranty, Maruti Suzuki India](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Maruti Suzuki announces service, warranty extensions to support customers
नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ग्राहक के लिए वाहनों की वारंटी और सर्विस समय सीमा बढ़ा दी है। एमएसआई ने एक बयान में कहा, 'जिन ग्राहकों के वाहनों की मुफ्त सर्विस, वारंटी और विस्तारित वारंटी 15 मार्च 2020 से 30 अप्रैल 2020 के बीच खत्म हो रही है, उसे अब 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।'