Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti के ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी, कंपनी के सर्विस नेटवर्क ने किया 4,000 आउटलेट्स का आंकड़ा पार

Maruti के ग्राहकों के लिए आई खुशखबरी, कंपनी के सर्विस नेटवर्क ने किया 4,000 आउटलेट्स का आंकड़ा पार

कंपनी ने उपभोक्ताओं की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए कई इन्नोवेटिव कदम उठाए हैं, जिसमें क्विक रिस्पॉन्स टीम, सर्विस ऑन व्हील्स सहित कई कदम शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 03, 2021 13:44 IST
Maruti service network crosses 4,000 outlets; 208 workshops added this fiscal- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Maruti service network crosses 4,000 outlets; 208 workshops added this fiscal

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने बुधवार को कहा कि उसके सर्विस नेटवर्क ने देश में 4,000 आउटलेट का आंकड़ा पार कर लिया है। इस नेटवर्क के साथ कंपनी 1989 शहरों को कवर कर रही है। मारुति सुजुकी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद 2020-21 में 208 नए सर्विस वर्कशॉप खोले हैं, जो ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्‍ध कराने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (सर्विस) पार्थो बनर्जी ने एक बयान में कहा कि पिछले तीन दशकों में हमने उपभोक्‍ताओं के साथ भरोसे का रिश्‍ता कायम किया है। 4000 सर्विस टच-प्‍वॉइंट्स हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है और हम उपभोक्‍ता सुविधा और उपभोक्‍ता प्रथम दृष्टिकोण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें: EPF सब्‍सक्राइर्ब्‍स के लिए बुरी खबर, EPFO 2020-21 के लिए ब्याज दर घटाने पर कल ले सकता है फैसला

कंपनी ने उपभोक्‍ताओं की विभिन्‍न जरूरतों को पूरा करने के लिए कई इन्‍नोवेटिव कदम उठाए हैं, जिसमें क्विक रिस्‍पॉन्‍स टीम, सर्विस ऑन व्‍हील्‍स सहित कई कदम शामिल हैं।

महामारी के बीच अपना वाहन खरीद रहे हैं लोग

कोविड-19 महामारी के बीच व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए वाहनों की मांग बढ़ने से फरवरी में कार कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। देश की प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी, हुंडई  और टाटा मोटर्स ने फरवरी में घरेलू बाजार में काफी अच्छी बिक्री दर्ज की है। इसके अलावा अन्य कंपनियों में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम), महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा कार्स इंडिया ने भी पिछले महीने अपने डीलरों को अधिक वाहनों की आपूर्ति की है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy का नया फोन 6+128GB, 64-MP मेन कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्‍च, 5 मार्च से शुरू होगी सेल

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 11.8 प्रतिशत बढ़कर 1,52,983 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 1,36,849 कारें बेची थीं। कंपनी की बिक्री वृद्धि में कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी वाहनों का योगदान सबसे अच्छा रहा। मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया की फरवरी में घरेलू बाजार में बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 51,600 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 40,010 इकाई रही थी।

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल को कहें बाए-बाए, 150 किमी माइलेज वाली इस मोटरसाइकिल को 4 दिन में 5000 लोगों ने खरीदा

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 27,225 इकाई पर पहुंच गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहनों की बिक्री में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ। कंपनी ने फरवरी में 15,391 वाहन बेचे। फरवरी, 2020 में यह आंकड़ा 10,938 वाहनों का रहा था। जापान की वाहन कंपनी टाटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 14,075 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 10,352 इकाई रही थी। इसी तरह होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 28.3 प्रतिशत बढ़कर 9,324 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 7,269 इकाई रही थी।

निसान मोटर इंडिया की बिक्री में चार गुना का जबर्दस्त इजाफा हुआ और यह 4,244 इकाई पर पहुंच गई। एमजी मोटर की बिक्री फरवरी में 4,329 इकाई रही। यह कंपनी का अबतक का खुदरा बिक्री का सबसे अच्छा आंकड़ा है। दोपहिया खंड की बात की जाए, तो टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,95,145 इकाई पर पहुंच गई, जो फरवरी, 2020 में 1,69,684 इकाई रही थी। 

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए नितिन गडकरी ने उठाया कदम

यह भी पढ़ें: भारत में 250 रुपये में तो चीन में सबसे 'महंगी' है कोरोना वैक्सीन, जानिए दूसरे देशों में कितने का है 'टीका'

यह भी पढ़ें: SBI के सभी ग्राहकों को लिए बड़ी खुशखबरी, अगले 4 दिन मिलेगा भारी फायदा

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, भारत को रखा है इस कैटेगरी में

यह भी पढ़ें:  Bajaj ने लॉन्‍च की 53,920 रुपये में नई मोटरसाइकिल, एक बार तेल भरवाने पर चलेगी 825 किलोमीटर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement