नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की कुल बिक्री पिछले महीने 19.5 प्रतिशत बढ़कर 1,51,215 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,26,569 इकाई थी। मारुति सुजुकी ने आज एक बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन महीने में 23.4 प्रतिशत बढ़कर 1,44,492 इकाई रही जो अप्रैल 2016 में 1,17,045 इकाई थी।
यह भी पढ़ें : Ola को 2015-16 में रोजाना 6 करोड़ रुपए का घाटा, एक रुपए कमाने के लिए खर्च किए 4 रुपए
ऑल्टो और वैगन आर समेत छोटे वाहनों की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 21.9 प्रतिशत बढ़कर 38,897 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 31,906 इकाई थी। मारुति के अनुसार स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर तथा बलेनो जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में 39.1 प्रतिशत बढ़कर 63,584 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 45,700 इकाई थी।
यह भी पढ़ें : देश में नहीं बिकेंगी पेट्रोल-डीजल कारें, सरकार बना रही है 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने की योजना
मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री इस साल अप्रैल में 23.2 प्रतिशत बढ़कर 7,024 इकाई रही। अर्टिगा, एस क्रास और विटारा ब्रेजा समेत उपयोगी वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 28.6 प्रतिशत बढ़ कर 20,638 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 16,044 इकाई थी।
ओम्नी और इको की बिक्री घटी
हालांकि ओम्नी, इको और वैन की बिक्री अप्रैल 2017 में 4 प्रतिशत घटकर 13,938 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 14,520 इकाई थी। आलोच्य महीने में निर्यात भी 29.4 प्रतिशत घटकर 6,723 इकाई रही जो पिछले साल अप्रैल में 9,524 इकाई थी।