नई दिल्ली। भारतीय कार बाजार में Maruti Suzuki India Limited (MSIL) का दबदबा कायम है और अगस्त महीने में सबसे अधिक बिकने वाली दस कारों में छह कारें इसी की रहीं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक कंपनी की कम कीमत की ऑल्टो कार इस सूची में पहले स्थान पर रही। अगस्त महीने में ऑल्टो की 22,237 इकाइयां बिकीं। पिछले साल इसी महीने में मारूति ने ऑल्टो की 21,521 इकाइयां बेची थी। यह मॉडल सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा था।
Maruti की ही सेडान कार Dzire 21,990 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार Swift रही। आलोच्य माह में इसकी 19,115 इकाइयां बिकीं। अगस्त माह में सर्वाधिक बिक्री के मामले में Baleno चौथे और WagonR पांचवें स्थान पर रहीं। कंपनी की Vitara Brezza 13,271 इकाइयों की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही।
Maruti की प्रतिद्वंद्वी Hyundai की Grand i10 सर्वाधिक बिक्री के मामले में सातवें स्थान पर रही। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक एलिट i20 आठवें स्थान पर रही। Hyundai की Creta नौवें और Honda की Amaze बिक्री के मामले में दसवें स्थान पर रही।