नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की कारें अब और सस्ती हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारुति ने अपने कुछ चुनिंदा माडल्स पर मिलने वाले डिस्काउंट में 5000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। डिस्काउंट में बढ़ोतरी के बाद अब डिजायर, अर्टिगा, वैगन आर और अल्टो पहले के मुकाबले कम दाम पर मिलेंगी। रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती के बाद कार लोन सस्ते होने की उम्मीद पहले ही बढ़ गई है।
सूत्रों के मुताबिक ऑटोमैटिक अल्टो के-10 पर मिलने वाले डिस्काउंट को 5,000 रुपए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा डिजायर टूअर डीजल पर भी डिस्काउंट में 5,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। डिजायर टूअर पेट्रोल पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10,000 रुपए और अर्टिगा डीजल पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। डिस्काउंट में बढ़ोतरी के बाद इन सभी माडल्स को खरीदने के लिए अब पहले के मुकाबले अब कम कीमत चुकानी पड़ेगी।