नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबसे पॉपुलर कार हैचबैक स्विफ्ट का अपडेटेड मॉडल DLX स्पेशल एडिशन री-लॉन्च किया है। नई स्विफ्ट में फ्रंट एयरबैग्स एड किए गए हैं। इस कार की बुकिंग सभी डीलरशिप पर ओपन कर दी गई है। आपको बता दें कि नई स्विफ्ट DLX का माइलेज 25.2 km/l तक है और दिल्ली में इस कार का एक्सशोरूम प्राइज 4.8 लाख रुपए है
हुए ये बदलाव
- इस नई लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट में ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है।
- कार के साथ ऑल डोर पावर विंडो दिए गए हैं।
- कार में सोनी FM म्यूजिक सिस्टम, USB और फ्रंट डोर स्पीकर्स दिया गया है।
- कार में स्मार्ट वार्निंग इंडिकेटर जैसा फीचर भी दिया गया है।
- कार में इंजन इमोबिलाइजर भी दिया गया है। इस फीचर में कार का इंजन सिर्फ एक चाबी से स्टार्ट होता है।
- बॉडी कलर्ड OVRMs और डोर हैंडल कार को स्पोर्टी लुक देते हैं।
यह भी पढ़े: भारतीय कार बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में Maruti, लॉन्च करेगी ये 5 बेहतरीन मॉडल
तस्वीरों में देखिए टॉप 5 ऑटोमैटिक गाड़ियां
top 5 automatic cars
Nano GenX
Hyundai Grand i10
Maruti k10
honda Brio
Tata zest
ये हैं फीचर्स
- बॉडी कलर्ड OVRMs और डोर हैंडल
- सोनी FM म्यूजिक सिस्टम
- USB और फ्रंट डोर स्पीकर्स
- ऑल डोर पावर विंडो
- इंजन इमोबिलाइजर
- स्मार्ट वार्निंग इंडिकेटर
- I-Cats सिक्योरिटी सिस्टम
- 14 इंच ट्यूबलैस टायर्स
तस्वीरों में देखिए मारुति की नई इग्निस
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis
Maruti suzuki Ignis