मारुति के कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) सी वी रमण ने कहा कि कंपनी अब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा के विकास के अनुभव को और आगे बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा, इससे हम एक कदम आगे बढ़े हैं। हमारे इंजीनियर अब यह समझ चुके हैं कि उपलब्ध प्लेटफॉर्म पर एक पूर्ण मॉडल का विकास कैसे करना है, सुजुकी की वैश्विक विकास प्रक्रिया का इस्तेमाल कैसे करना है, इंजीनियरिंग परीक्षण मानकों को कैसे समझना है और कैसे खुद फैसला करना है।