नई दिल्ली। भारत में कार खरीदने वालों से पहली पसंद पूछी जाए तो वह हमेशा मारुति की कारें ही रहती हैं। लोगों के इसी विश्वास को देखते हुए मारुति सुजुकी मार्च में सबसे बड़े ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपनी सीएनजी कारों पर 60000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को 5000 रुपए तक का सोना जीतने का भी मौका मिल रहा है। लेकिन यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक ही है। आपको बता दें कि कंपनी ये ऑफर अपनी सबसे सस्ती कारों जैसे अल्टो, वैगनआर या फिर सेलेरियो पर दे रही है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों और कॉरपोरेट्स का अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आइए ऑफर की बारीकियों को जानते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक ही वैध है। यानि कि आप शुक्रवार और शनिवार को यदि मारुति सुजुकी के शोरूम पर संपर्क करते हैं तो आपको निश्चित रूप से इसका फायदा मिलेगा। लेकिन यदि आप इससे देरी करते हैं तो आपके हाथ से यह ऑफर निकल जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने पहले यह ऑफर नवरात्रि तक ही मान्य किया था। लेकिन इसकी सीमा को बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दिया गया है।
इस ऑफर के तहत केंपनी अपनी सस्ती कार अल्टो के10 के सीएनजी मॉडल पर 47000 रुपए की छूट दे रही है। इसके साथ ग्राहक 3000 रुपए का सोने का सिक्का भी हासिल कर सकता है। इसके अलावा यदि आप सेलेरियो को पसंद करते हैं तो आपको 40000 रुपए तक का लाभ हो सकता है वहीं आप 3000 रुपए का सोने का सिक्का भी जीत सकते हैं। इसके अतिरिक्त वैगनआर पर कंपनी सबसे ज्यादा यानि कि 60000 रुपए तक की बचत का ऑफर दे रही है। यहां पर ग्राहक 3000 रुपए का सोने का सिक्का भी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑफर के साथ ही कॉरपोरेट और सरकारी कर्मचारियों को 5100 रुपए का ऑफर भी मिल रहा है।