Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए हुआ, शेयर ने छुआ 10,000 का रिकॉर्ड स्तर

मारुति का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए हुआ, शेयर ने छुआ 10,000 का रिकॉर्ड स्तर

शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी की वजह से मारुति की मार्केट कैप में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है, बुधवार को इसका मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए हो गया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 20, 2017 13:53 IST
Maruti
Photo:PTI Maruti Market Cap at Rs 3 lakh crore share price at Rs 10000

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने आज नया इतिहास बनाया है। शेयर बाजार में मारुति के शेयर में आई जबरदस्त तेजी की वजह से इसका मार्केट कैपिटल नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मारुति सुजुकी की पेरेंट कंपनी जापान की सुजुकी मोटर्स है लेकिन सुजुकी मोटर्स के मुकाबले मारुति का मार्केट कैपिटल करीब दोगुना ज्यादा हो गया है।

बुधवार को शेयर बाजार में मारुति सुजुकी के शेयर ने 10,000 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 10,000 के ऊपरी स्तर तक गया। सिर्फ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ही मारुती के शेयर ने रिकॉर्ड ऊंचाई को नहीं छुआ है बल्कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी इसका शेयर 9,996.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक गया है। शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी की वजह से मारुति की मार्केट कैप में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है, बुधवार को इसका मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

मारुति की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर्स के मार्केट कैपिटल की बात करें तो वह लगभग 20-22 अरब डॉलर यानि करीब 1.30-1.50 लाख करोड़ रुपए की कंपनी है। लेकिन मारुति का मार्केट कैप सुजुकी मोटर्स के मुकाबले दोगुना अधिक है। सुजुकी मोटर्स की भारत के अलावा अमेरिका, जापान, ताईवान, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, थाईलैंड और हंगरी में भी मारुति की तरह कंपनियां है लेकिन जिस रफ्तार से भारत में मारुति की ग्रोथ हुई है उस रफ्तार से दुनिया के किसी भी देश में सुजुकी की कंपनियों की ग्रोथ नहीं हुई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement