नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी मल्टी-पर्पज व्हीकल (एमपीवी) अर्टिगा को नए इन-हाउस 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.86 लाख रुपए से शुरू होकर 11.20 लाख रुपए तक है।
अभी तक अर्टिगा में फिएट का 1.3 लीटर डीजल पावरट्रेन इंजन का इस्तेमाल होता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ अर्टिगा तीन वेरिएंट में आएगी, जिसकी कीमत क्रमश: 9.86 लाख, 10.69 लाख और 11.20 लाख रुपए होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर. एस. कल्सी ने कहा कि उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर अगली पीढ़ी की अर्टिगा को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को पूरा भरोसा है कि नए इंजन विकल्प के साथ शहरी एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा की लोकप्रियता और बढ़ेगी।
डीडीआईएस 225 इंजन के साथ इस मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। कंपनी के अनुसार इस नई अर्टिगा का माइलेज 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। नवंबर 2018 से लेकर अप्रैल 2019 की अवधि के दौरान कंपनी नई अर्टिगा की 40,000 यूनिट बेच चुकी है।
इससे पहले मारुति ने अपनी मिड-साइज सेडान सियाज को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2020 से अपने सभी डीजल मॉडल का उत्पादन बंद करेगी।