नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकि ने ऑटो एक्सपो 2018 के मुख्य आकर्षण आल न्यू स्विफ्ट को लॉन्च कर दिया है। मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नई स्विफ्ट के डिजाइन में बदलाव किया गया है साथ में इसकी परफॉर्मेंस को भी बढ़ाया गया है। मारुति ने स्विफ्ट में पहली बार ऑटोमैटिक गियर की सविधा दी है।
कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनो वेरिएंट्स में उतारा है। इसके लॉन्च के समय मारुति सुजुकि के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर केनिचि आयुकावा ने बताया कि स्विफ्ट ब्रांड को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। कंपनी ने साल 2005 में पहली बार स्विफ्ट ब्रांड को लॉन्च किया था और तबसे लेकर अबतक भारत में इसकी 18 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं।
केनिचि आयुकावा ने बताया कि पिछले 10 साल से स्विफ्ट ब्रांड भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 ब्रांड्स में शामिल रहा है, उन्हें उम्मीद है कि नई स्विफ्ट भी सफल होगी और ग्राहकों के भरोसे पर खरी उतरेगी।
मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक डीजल वर्जन में स्विफ्ट प्रति लीटर 24.8 किलोमीटर की माइलेज देती है जो इसके सेग्मेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस है और मौजूदा स्विफ्ट से 12.7 प्रतिशत अधिक है। पेट्रोल सेग्मेंट में 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया जा रहा है जो मौजूदा पेट्रोल वर्जन से 7.8 प्रतिशत अधिक होगी।
मारुति का कहना है कि नई स्विफ्ट में लगेज सपेश में 28 प्रतिशत और हेडरूब में 24 मिलीमीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई स्विफ्ट 40 मिलीमीटर चौड़ा और 20 मिलीमीटर लंबा व्हील बेस दिया गया है जिससे गाड़ी के अंदर ज्यादा स्पेस होगा।
नई स्विफ्ट की स्पेसिफिकेशन इस तरह से हैं
नई स्विफ्ट का प्राइस इस तरह से है