Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति ने लॉन्‍च किया Swift का DLX एडिशन, कीमत 4.54 लाख से शुरू

मारुति ने लॉन्‍च किया Swift का DLX एडिशन, कीमत 4.54 लाख से शुरू

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति Swift ने अपने लोकप्रिय कार स्विफ्ट का नया एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे स्विफ्ट डीएलएक्स एडिशन नाम दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : July 19, 2016 17:27 IST
मारुति ने लॉन्‍च किया Swift का DLX एडिशन, कीमत 4.54 लाख से शुरू
मारुति ने लॉन्‍च किया Swift का DLX एडिशन, कीमत 4.54 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय कार Swift का नया एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Swift डीएलएक्स एडिशन नाम दिया है। ये एडिशन एंट्री लेवल LXI और LDI वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा। मारुति सुजुकी स्विफ्ट डीएलएक्स एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.54 लाख रुपये और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

तस्वीरों में देखिए टॉप 5 ऑटोमैटिक गाड़ियां

top 5 automatic cars

indiatv-paisa-automatic-nanNano GenX

indiatv-paisa-automatic-i10Hyundai Grand i10

indiatv-paisa-automatic-altMaruti k10

indiatv-paisa-automatic-brihonda Brio

indiatv-paisa-automatic-tatTata zest

ऑटो कंपनियों ने शुरू की डिस्‍काउंट की बारिश, इन कार पर मिल रही है 1.5 लाख रुपए तक की छूट

नए एडिशन में हुए बदलावों पर गौर किया जाए तो Swift डीएलएक्स में फोर पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, फॉग लैंप जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कार में एंटरटेनमेंट की जरूरत को देखते हुए ब्लूटूथ व यूएसबी कनेक्टिविटी (स्पीकर के साथ) भी दी गई है। इसके अलावा कार में 60:40 स्प्लिट सीट, इलेक्ट्रिकल पावर स्टीयरिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑप्शनल एबीएस, ईबीडी और एयरबैग सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।

भारतीय कार बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में Maruti, लॉन्‍च करेगी ये 5 बेहतरीन मॉडल

कार के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में 1.2-लीटर के-सीरीज़ VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। Swift का पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 74 बीएचपी और 190Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement