Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति ने लॉन्‍च किया हैचबैक कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन DECA

मारुति ने लॉन्‍च किया हैचबैक कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन DECA

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार स्‍विफ्ट का स्‍पेशल एडिशन बाजार में उतारा है। यह डेका के नाम से बाजार में आएगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 30, 2016 16:48 IST
Maruti ने लॉन्‍च किया हैचबैक कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन DECA, कीमत 5.94 लाख से शुरू- India TV Paisa
Maruti ने लॉन्‍च किया हैचबैक कार स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन DECA, कीमत 5.94 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी लोकप्रिय कार स्‍विफ्ट का स्‍पेशल एडिशन बाजार में उतारा है। कंपनी का यह स्‍पेशल एडिशन डेका के नाम से बाजार में आएगा। यह लिमिटेड एडिशन सिर्फ VXi और VDi ट्रिम में उपलब्ध होगी। स्विफ्ट डेका के VXi ट्रिम की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5,94,445 रुपए और VDi ट्रिम की 6,86,983 रुपए रखी गई है।

मारुति ने लॉन्‍च किया Swift का DLX एडिशन, कीमत 4.54 लाख से शुरू

कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर एस कल्सी ने कहा, ‘Maruti सुजुकी स्विफ्ट एक स्पोर्टी, स्टाइलिश कार है। लॉन्च के बाद से ही ये कार हमारे पोर्टफोलियो की बेस्ट परफॉर्मर कार साबित हुई है। Maruti सुजुकी नइ इस नई स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन में आंतरिक और बाहरी रूप में कई बदलाव किए हैं। नई स्विफ्ट डेका में साइड स्कर्ट, नया रूफ माउंटेड स्पवॉयलर, हु़ड से लेकर बूट लिड तक रेसिंग स्ट्रिप, ब्लैक व्हील कवर इत्यादि जैसी नई चीजें शामिल हैं।

इस साल फेस्टिवल सीजन में लॉन्‍च होंगी ये कारें, टाटा और मारुति पर होंगी सबकी नजर

एंटरटेनमेंट के लिए इस Maruti कार में सोनी मल्टीमीडिया टचस्क्रीन म्यूज़िक सिस्टम (ब्लूटूथ और एक्सटर्नल माइक के साथ), 6-इंच सोनी डोर माउंटेड स्पीकर दिए गए हैं। इसके साथ ही ब्लैक और रेड थीम पर तैयार सीट कवर, स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्रंट आर्म रेस्ट और कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम भी लगाया गया है। इसके अलावा कार में एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट भी लगाया गया है जिसमें डोर सिल गार्ड, एंबिएंट लाइट, सेंटर कंसोल पर फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश, ट्रेंडी फ्लोर मैट और गियर बूट कवर शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement