![Maruti introduces accessories to protect customers from coronavirus](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Maruti introduces accessories to protect customers from coronavirus
नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य सुरक्षात्मक उत्पाद पेश किए हैं।
कंपनी के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े ये उत्पाद कार एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हैं। इसकी कीमत 10 रुपए से लेकर 650 रुपए तक है। उत्पादों में फेस मास्क, जूते को ढकने के लिए कवर, दस्ताने और फेस शील्ड शामिल हैं।
ग्राहक समीप के मारुति शो-रूम जाकर या वेबसाइट पर ऑनलाइन इन नए उत्पादों की जानकारी ले सकते हैं। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के बीच भरोसा मजबूत करने के लिए वह अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता’ श्रेणी में और उत्पाद लाएगी।