नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के दाम में वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि नए सुरक्षा और उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने के कारण डिजायर की कीमतों में 12,690 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि मारुति डिजायर के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स अब एआईएस-145 सुरक्षा नियमों के अनुरूप होंगे। डिजायर पेट्रोल अब बीएस-6 अनुपालन के साथ उपलब्ध है।
कंपनी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप डिजायर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि की गई है। सभी वेरिएंट्स में पेश किए गए नए फीचर्स के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में एक्स-शोरूम कीमत अब 5,82,613 रुपए से लेकर 9,57,622 रुपए के बीच होगी।
कंपनी ने बताया कि नई कीमतें 20 जून से प्रभावी हैं। कीमत में बढ़ोतरी से पहले मारुति डिजायर के सभी वेरिएंट्स दिल्ली-एनसीआर में 5,69,923 रुपए से लेकर 9,54,522 रुपए के बीच उपलब्ध थे।