नई दिल्ली। मारुति सुजुकी के साथ एक बार फिर हिस्ट्री रिपीट जैसी स्थिति हो गई है। ब्रेजा और बलेनो के बाद अब कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई नई सेडान डिजायर (Dzire ) के लिए खरीदारों की कतारें लग गई हैं। मारुति ने इसी महीने 16 तारीख को डिजायर को भारतीय बाजार में 5.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा है। लेकिन लॉन्चिंग के दो हफ्ते के भीतर ही इस कार को 44 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। वहीं इस कार के लिए वेटिंग पीरिएड भी बढ़कर 8 से 10 हफ्ते यानि कि 2 से ढाई महीने पहुंच गया है।
ये हैं डिजायर के फीचर्स
मारुति की इन कारों पर भी है वेटिंग
इससे पहले कंपनी ने कॉम्पेक्ट एसयूवी विटारा और प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भारतीय बाजार में उतारा था। लेकिन लॉन्चिंग के बाद से ही दोनों कारों पर भारी वेटिंग पीरिएड चल रहा है। दिल्ली के मारुति शोरूम की बात करें तो यहां बलेनो के लिए 20 महीने तक के लिए वेटिंग दी जा रही है। वहीं विटारा ब्रेजा पर 6 महीने से ज्यादा की वेटिंग चल रही है। यह भी पढ़ें :लॉन्च हुई Force की अपडेटेड ऑफरोडर गुरखा, बीएस-4 मानकों के अनुरूप होने से अब शहरों में भी बिकेगी
तस्वीरों में देखिए कैसी दिखती है जीप रैंगलर
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler
Jeep Wrangler