नई दिल्ली। अपनी पुरानी कार को नई कार में चेंज करने वालों कि लिए यह समय काफी बेहतर है। फेस्टिवल सीजन को भुनाने के लिए कार कंपनियां एक्सचेंज बोनस से लेकर कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे आफर्स दे रही है। कार कंपनियों की पूरे साल की बिक्री का एक तिहाई हिस्सा फेस्टिवल सीजन से आता है। इसलिए कैश डिस्काउंट और ऑफर्स में कंपनियां कोई कोताही नहीं बरतती और आप भी सोचिए मत, इन ऑफर्स का फायदा उठाइए। कार कंपनियों की ये दिलदारी सिर्फ इसी मौसम में दिखती है।
ये भी पढ़े: Hyundai ने पेश किया elite i20 का ऑटोमैटिक वर्जन, कीमत 9 लाख रुपए
मारुति और ह्युंदई के बड़े ऑफर्स
- देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी इस फेस्टिव सीजन में अपनी गाड़ियों पर 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
- सेलेरियो हैचबैक पर आपको मिलेगा 28 हजार तक का कैश डिस्काउंट और अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं तो
- एडिशनल 22 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
- मारुति 7-8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के सथ 10,000 रूपए तक का लॉयल्टी बोनस दे रही है।
- मारुति को टक्कर देने के लिए ह्युंदई, ग्रैंड i 10 पर 80 हज़ार रुपये तक का महाबचत ऑफर लाई है।
- इसमें आपको 33,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, एक साल का फ्री i इंश्योरेंस और 7-8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट और स्पेशल सरकारी एम्प्लॉय डिस्काउंट मिल सकता है।
- अगर आप लंबी गाडी खरीदने का मन बना रहे हैं तो कॉम्पैक्ट सैडन एक्सेंट और सी – सेगमेंट की वेरना पर भी डिस्काउंट मिलेगा ।
होंडा समेत ये कंपनियां भी नहीं है पीछे
- होंडा, निसान और टोयोटा भी आकर्षक ऑफर्स लेकर आई हैं।
- होंडा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडि़यों जैज, सिटी और अमेज पर 40 से 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
- नई इटियोस आने के बाद टोयोटा पुराने मॉडल्स पर भारी भरकम ऑफर दे रही है।
- निसान के बेड़े से सबसे लेटेस्ट गाड़ी डैटसन रेडिगो को छोड़कर उनकी तमाम गाड़ियों पर छूट मिल रही है।
- माइक्रा पर 50 हजार की छूट मिल रही है, साथ ही निसान कई कारों पर 10,000 तक के एक्ससरीज भी फ्री दे रही है ।