Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Alto ने बनाया रिकॉर्ड, 35 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री के साथ 14वें साल भी नंबर वन

Maruti Alto ने बनाया रिकॉर्ड, 35 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री के साथ 14वें साल भी नंबर वन

Maruti Alto को 2000 में लॉन्च किया गया था। 2006 के बाद हर 2 साल में 5 लाख Maruti Alto कारों की बिक्री हो रही है, 14 साल से यह नंबर वन कार बनी हुई है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : March 05, 2018 11:53 IST
Maruti Alto
Maruti Alto scales a unique feat of cumulative 35 lakh sales

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति के देश में सबसे लोकप्रिय मॉडल Maruti Alto ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लॉन्च से लेकर अबतक 35 लाख से ज्यादा Alto कारों की बिक्री हो चुकी है। देश में कोई भी कार इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पायी है। Alto देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

Maruti Alto

Maruti Alto scales a unique feat of cumulative 35 lakh sales

साल 2000 में लॉन्च हुई थी Alto

मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लगातार 14 सालों से Maruti Alto देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। कंपनी ने साल 2000 में Alto को लॉन्च किया था और 2008-09 में 10 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा छुआ था, इसके 7 साल बाद यानि 2015-16 में 30 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार हुआ था और अब 35 लाख का आंकड़ा पार हुआ है।

Maruti Alto

Maruti Alto scales a unique feat of cumulative 35 lakh sales

​लॉन्च से लेकर अबतक Alto में हुए कई बदलाव

लॉन्च से लेकर अबतक मारुति ने Alto में कई बदलाव किए हैं, 2000 में लॉन्च के बाद 2001-02 में इसे पॉवर स्टेयरिंग में उतारा गया, इसके बाद 2005-06 में Alto Minor को लॉन्च किया गया। कंपनी ने 1000 CC क्षमता इंजन वाले मॉडल Alto K10 को 2010-11 में लॉन्च किया। इसके 2 साल बाद 2012-13 में Alto 800 को उतारा गया। 2014-15 में Alto K10 को ऑटोमैटिक गियर के साथ उतारा गया।

Maruti Alto

Maruti Alto scales a unique feat of cumulative 35 lakh sales

हर 2 साल में बिकती हैं 5 लाख कारें

मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आर एस कल्सी के मुताबिक Alto का ब्रांड जैसा इसके लॉन्च के लोकप्रिय वैसा ही आगे भी बना रहेगा, उनके मुताबिक 2006 के बाद हर 2 साल में 5 लाख नए Alto ग्राहक जुड़ रहे हैं। 2008 में Alto की बिक्री 10 लाख तक पहुंची थी और 2010 में यह 15 लाख तक पहुंच गई और अब 2018 में इसकी बिक्री 35 लाख को पार कर गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement