नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेबल की हैचबेक अल्टो वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार रही है। वित्त वर्ष 2017-18 के सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों की टॉप-10 लिस्ट में 7 मॉडल अकेले मारुति सुजुकी इंडिया के और तीन मॉडल हुंडई मोटर इंडिया के रहे।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में बिक्री के लिहाज से टॉप-10 यात्री वाहनों की लिस्ट में तीन मॉडल हुंडई के थे। बीते वित्त वर्ष में 6.99 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,58,539 अल्टो बिकीं, इससे पहले वित्त वर्ष में 2,41,635 अल्टो बिकी थीं। इस तरह अल्टो अपना शीर्ष स्थान बनाए रखने में सफल रही।
मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर बिक्री के लिहाज से टॉप:10 लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। इसकी 1,96,990 यूनिट बिकीं, जबकि 2016-17 में इसके पुराने संस्करण डिजायर टूर ने 1,67,266 यूनिट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की ही बलेनो रही। 2017- 18 में इसकी 1,90,480 इकाई बिकीं, जबकि 2016-17 में 1,20,804 यूनिट बिकी थीं। लिस्ट में चौथे स्थान पर नई लॉन्च हुई हेचबैक स्विफ्ट है, जिसकी 1,75,928 यूनिट बिकी हैं। 1,68,644 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी की वैगन आर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है।
हुंडई मोटर की कॉम्पैक्ट कार ग्रांड आई10 2017-18 में छठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसकी 1,51,113 यूनिट बिकीं। सातवें स्थान पर मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा रही, इसकी कुल 1,48,462 यूनिट बिकीं। हुंडई की प्रीमियम हैचबैक एलाइट आई20 1,36,182 यूनिट के साथ 8वें स्थान पर रही। हुंडई की ही लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा नौवीं सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन रहा और 2017-18 में इसकी 1,07,136 यूनिट बिकीं। दसवें स्थान पर मारुति सेलेरियो रही, 2017-18 में इसकी 94,721 यूनिट बिकी हैं।