Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा ने XUV700 की लॉन्चिंग के बाद अब बताई कीमत, बुकिंग को लेकर भी दिया अपडेट

महिंद्रा ने XUV700 की लॉन्चिंग के बाद अब बताई कीमत, सड़क पर देखिए कैसी दिखती है ये कार

एक्सयूवी700 ऐसे वैरिएंट में आएगी जिसमें डीजल और गैसोलीन, 5 और 7-सीटर क्षमता वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्प शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 15, 2021 12:55 IST
महिंद्रा XUV700 की...
Photo:XUV700

महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के बाद अब बताई कीमत, सड़क पर देखिए कैसी दिखती है ये कार 

मुंबई। ऑटोमोबाइल निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार को अपनी नई एसयूवी एक्सयूवी700 लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है। कंपनी ने पांच सीटों वाले मैनुअल ट्रांसमिशन श्रेणी में अपने चार वेरिएंट की कीमतों की भी घोषणा की। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले नई एसयूवी की बुकिंग शुरू हो जाएगी। एक्सयूवी700 ऐसे वैरिएंट में आएगी जिसमें डीजल और गैसोलीन, 5 और 7-सीटर क्षमता वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्प शामिल हैं।

महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के बाद अब बताई कीमत, सड़क पर देखिए कैसी दिखती है ये कार 

Image Source : XUV700
महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के बाद अब बताई कीमत, सड़क पर देखिए कैसी दिखती है ये कार 

यह एक वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) मॉडल में भी उपलब्ध होगा। एमएंडएम के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने कहा, "हम 2026 तक लॉन्च होने वाली नौ नई रोमांचक एसयूवी के साथ कोर एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।" शाह ने कहा, "हमारा सबसे महत्वाकांक्षी जोड़, एक्सयूवी700, प्रौद्योगिकी, शक्ति और बुद्धिमत्ता के साथ धड़क रहा है और लोगों को असंभव का पता लगाने देता है।"

कंपनी ने यह भी कहा कि एक्सयूवी700 मॉडल गैसोलीन के साथ-साथ सभी एल्यूमीनियम डीजल इंजनों में नई पीढ़ी के छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। विशेष रूप से, 2 लीटर टर्बो जीडीआई एमस्टैलियन इंजन (गैसोलीन) 1750 और 3000 आरपीएम के बीच 380 एनएम का टॉर्क देता है और 5000 आरपीएम पर 200 पीएस विकसित करता है।

महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के बाद अब बताई कीमत, सड़क पर देखिए कैसी दिखती है ये कार 

Image Source : XUV700
महिंद्रा XUV700 की लॉन्चिंग के बाद अब बताई कीमत, सड़क पर देखिए कैसी दिखती है ये कार 

इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि 2.2 लीटर कॉमनरेल टर्बो डीजल एमहॉक इंजन अपने टॉर्क के लिए जाना जाता है और दो धुनों में- एक 185 पीएस संस्करण 420 एनएम (मैनुअल) या 450 एनएम (स्वचालित) और एक 155 पीएस संस्करण 360 एनएम (मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement