Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिन्द्रा ने लॉन्‍च किया अपना पहला BS-6 वाहन XUV300, कीमत होगी 8.30 लाख रुपए से शुरू

महिन्द्रा ने लॉन्‍च किया अपना पहला BS-6 वाहन XUV300, कीमत होगी 8.30 लाख रुपए से शुरू

देश में एक अप्रैल 2020 के बाद बीएस-6 उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 04, 2019 12:05 IST
Mahindra XUV300 BS6 petrol launched, price starts at Rs 8.30 lakh
Photo:MAHINDRA XUV300 BS6

Mahindra XUV300 BS6 petrol launched, price starts at Rs 8.30 lakh

नई दिल्‍ली। प्रमुख वाहन विनिर्माता महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड ने अपना पहला बीएस-6  मानकों पर खरा उतरने वाला कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी वाहन एक्सयूवी300 के रूप में बाजार में उतारा है। इसका दाम 8.30 लाख से 11.84 लाख रुपए के बीच होगा।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि उसका एक्सयूवी300 का बीएस-6 संस्करण सभी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल पेशकशों में उपलब्ध होगा। महिन्द्रा अपने वाहनों को काफी तेजी के साथ बीएस-6 मानकों के अनुरूप तैयार करने में जुटी है।

देश में एक अप्रैल 2020 के बाद बीएस-6 उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के ऑटोमेटिव क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि बीएस-6 मानक की दिशा में हमारी यात्रा में यह महत्वपूर्ण पड़ाव है। समय की कमी के बावजूद हमने अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ इन सख्त उत्सर्जन मानकों की चुनौतीपूर्ण जरूरत को समय-सीमा से काफी पहले पूरा किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement