नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह अगले महीने अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) Y400, जिसे XUV 700 भी कहा जा रहा है, बाजार में उतारेगी। कंपनी ने कहा कि महाराष्ट्र के चाकन स्थित संयंत्र में निर्मित इस एसयूवी को 19 नवंबर 2018 को बाजार में उतारा जाएगा। यह नई एसयूवी सैंगयोंग जी4 रेक्स्टन पर आधारित है और यह एक 7सीटर वाहन होगा।
कंपनी के अध्यक्ष (वाहन खंड) राजन वढेरा ने कहा कि यह वाहन उसके एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा। इस नई एसयूवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 187 एचपी के साथ 450 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा।
कंपनी ने कहा है कि वाई400 को चाकन स्थित अत्याधुनिक प्लांट में बनाया जाएगा। बाजार जानकारों का कहना है कि महिंद्रा की यह नई प्रीमियम एसयूवी सीधे टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एन्डेवर और इसुजू एमयू-एक्स को टक्कर देगी। कंपनी ने अपने इस वाहन की कीमत के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी शुरुआत कीमत 20 लाख रुपए से कम होगी। हाल ही में महिंद्रा ने मराजों को भी 9.99 लाख रुपए में लॉन्च किया है।