Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Auto Expo 2016: महिन्‍द्रा पवेलियन में होगी हलचल, नजर आएंगे एक्‍सयूवी ऐरो कूपे कॉन्‍सेप्‍ट के साथ ही अन्‍य मॉडल

Auto Expo 2016: महिन्‍द्रा पवेलियन में होगी हलचल, नजर आएंगे एक्‍सयूवी ऐरो कूपे कॉन्‍सेप्‍ट के साथ ही अन्‍य मॉडल

महिन्द्रा ने इस बार कंपनी के पवेलियन में वैसे तो कई कारें नजर आएंगी लेकिन आकर्षण का केंद्र होगा एक्सयूवी ऐरो कूपे कॉन्सेप्ट।

Surbhi Jain
Updated : February 02, 2016 13:21 IST
Auto Expo 2016: महिन्‍द्रा पवेलियन में होगी हलचल, नजर आएंगे एक्‍सयूवी ऐरो कूपे कॉन्‍सेप्‍ट के साथ ही अन्‍य मॉडल
Auto Expo 2016: महिन्‍द्रा पवेलियन में होगी हलचल, नजर आएंगे एक्‍सयूवी ऐरो कूपे कॉन्‍सेप्‍ट के साथ ही अन्‍य मॉडल

नई दिल्‍ली। 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो के लिए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां तैयार हो चुकी हैं। भारत में एसयूवी सेगमेंट की दिग्‍गज कंपनी महिन्द्रा ने इस साल पूरे दमखम के साथ एक्‍सपो में उतरने की तैयारी की है। इस बार कंपनी के पवेलियन में वैसे तो कई कारें नजर आएंगी लेकिन आकर्षण का केंद्र होगा एक्सयूवी ऐरो कूपे कॉन्सेप्ट। इस कूपे-एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल को एक्सयूवी-500 के डियाजन पर बनाया गया है। इसके अलावा महिन्द्रा के पिटारे में इलेक्ट्रिक कार ई2ओ का 4 डोर वर्जन और क्वांटो फेसलिफ्ट मॉडल भी शामिल होगा। इनके अलावा महिन्द्रा की मौजूदा रेंज के मॉडिफाई ऑफ-रोडर वर्जन भी एक्सपो में देखने को मिलेंगे। www.cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा बताने जा रहा है इस बार ऑटो शो के दौरान महिन्द्रा पवेलियन में नजर आने वाली कारों के बारे में।

एक्सयूवी ऐरो कॉन्सेप्ट

घरेलू बाजार में जल्द ही महिन्द्रा कूपे-एसयूवी मॉडल लाने वाली है। इसका कॉन्सेप्ट‘एक्सयूवी ऐरो’ में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट का स्केच जारी किया है। ऑटो एक्सपो में यह कॉन्सेप्ट मॉडल देखने को मिलेगा। ये एक्सयूवी-500 के डिजायन पर बेस्ड है। इसमें एसयूवी जैसे फीचर्स होंगे और स्पोर्ट्स कार जैसा शार्प डिजायन। जैसा कि बीएमड्ब्ल्यू एक्स-6 और मर्सिडीज जीएलई कूपे में देखने को मिलता है। एक्सयूवी प्लेटफॉर्म पर बनी होने के कारण माना जा रहा है कि इसकी कीमत 16 लाख रुपए के करीब होगी।

तस्वीरों में देखिए महिंद्रा की ऑटो एक्सपो में आने वाली गाड़ी

Mahindra XUV Aero coupe concept

E20IndiaTV Paisa

Quanto-FaceliftIndiaTV Paisa

VeritoIndiaTV Paisa

Mods-SUVIndiaTV Paisa

TivoliIndiaTV Paisa

gallery-photos_big08-1024x7 IndiaTV Paisa

ssangyong-xuv-1-concept-1 IndiaTV Paisa

Mahindra-XUV-Aero-concept-d IndiaTV Paisa

50710852.cms IndiaTV Paisa

Mahindra-Tivoli IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें: Wait & Watch: Auto Expo के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने कसी कमर, पेश होंगे कंपनी के ये 6 बाइक और स्‍कूटर्स

क्वांटो फेसलिफ्ट

महिन्द्रा फैंस की ओर से महिन्द्रा क्वांटो को उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली जितनी कंपनी के दूसरे मॉडलों को मिली है। डिजायन,माइलेज और ड्राइविंग क्वालिटी के मामले में इसने बड़े वर्ग को निराश किया। अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारियां कर रही है। इसे ऑटो एक्सपो में दिखाया जाना है। फेसलिफ्ट वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान कैमरों में कैद भी हो चुका है। नई क्वांटो के अगले और पिछले हिस्से में नया डिजायन देखने को मिलेगा। साइड में बॉडी क्लेडिंग दी जाएगी। फेसलिफ्ट मॉडल में 1.5 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। उम्मीद है कि इसके इंटीरियर में भी पहले के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

ई2ओ-फोर डोर मॉडल

महिन्द्रा की छोटी इलेक्ट्रिक कार ई2ओ भारतीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध है। कई जगह इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है। लिहाजा कंपनी इसे  और बढ़ावा देना चाहती है। यही वजह है कि ऑटो एक्सपो में इसका 4 डोर (चार दरवाजों वाला) वर्जन लाया जाएगा। फिलहाल इसका 2 डोर वर्जन ही मौजूद है। यह नया प्रयोग इस कार को काफी पॉपुलर बना सकता है।

महिन्द्रा सैंगयॉन्ग टिवोली

महिन्द्रा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सैंगयॉन्ग टिवोली को भी ऑटो एक्सपो में दिखाएगी। यूरोपियन बाजार में यह पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। घरेलू बाजार में इसका सीधा मुकाबला रेनो डस्टर व हुंडई क्रेटा से होगा। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूरोपियन मार्केट में इसे 1.6-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.6-लीटर ई-एक्सजीआई-160 इंजन दिया गया है, जो 128 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल माॅडल में 1.6-लीटर का ई-एक्सडीआई-160 इंजन दिया गया है, जो 115पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। साथ ही 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का भी विकल्प मौजूद है। क्रेटा से मुकाबले को देखते हुए  संभावना जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में भी इसे ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। यह कार टू-व्हील ड्राइव व फोर-व्हील ड्राइव में उपलब्ध होगी। ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए टिवोली में भी क्रेटा जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे।

महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक वेरिटो

महिन्द्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार वेरिटो को ऑटो एक्सपो-2016 में उतारेगी। कंपनी इस कार को फरवरी में ही लाॅन्च कर सकती है। इस कार को ऑटो एक्सपो-2014 में भी दिखाया जा चुका है। इस कार में ई2ओ वाला ही इंजन दिए जाने की संभावना है। ई2ओ में दिया गया इंजन कार को 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देता है। यह 7 घंटे की फुल चार्जिंग के बाद 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

मॉडिफाई एसयूवी रेंज

हर बार की तरह कंपनी अपने कुछ पॉपुलर मॉडलों के मॉडिफाई ऑफ-रोड वर्जन भी ऑटो एक्सपो में उतारेगी। इस लिस्ट में थार,स्कॉर्पियो और बोलेरो कारें शामिल हो सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement