Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री 12% बढ़ी, ट्रैक्टर बिक्री में 21 प्रतिशत उछाल

महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री 12% बढ़ी, ट्रैक्टर बिक्री में 21 प्रतिशत उछाल

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपने जुलाई बिक्री आंकड़े जारी किये हैं। महिंद्रा के मुताबिक जुलाई के दौरान घरेलू मार्केट में उसकी गाड़ियों की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और ट्रैक्टर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत का उछाल आया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 01, 2018 13:41 IST
Mahindra vehicles registers higher vehicles and tractors sale in July

Mahindra vehicles registers higher vehicles and tractors sale in July

नई दिल्ली। कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल के साथ कृषि उपकरण बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपने जुलाई बिक्री आंकड़े जारी किये हैं। महिंद्रा के मुताबिक जुलाई के दौरान घरेलू मार्केट में उसकी गाड़ियों की बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और ट्रैक्टर्स की बिक्री में 21 प्रतिशत का उछाल आया है।

महिंद्रा के मुताबिक जुलाई के दौरान उसकी गाड़ियों की कुल बिक्री 47199 इकाई रही है जिसमें 44605 गाड़ियों की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 2594 का एक्सपोर्ट हुआ है। पिछले साल इस दौरान कंपनी ने कुल 41819 गाड़ियों की बिक्री की थी। हालांकि महिंद्रा की कुल बिक्री में बढ़ोतरी हुई है लेकिन पैसेंजर सेग्मेंट में उसकी गाड़ियों की सेल में कमी दर्ज की गई है।

ट्रैक्टर्स बिक्री की बात करें तो जुलाई के दौरान कंपनी ने घरेलू मार्केट में 21 प्रतिशत ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। कंपनी के मुताबिक कुल 22679 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई है जिसमें 21574 की बिक्री घरेलू मार्केट में दर्ज की गई है और 1105 का एक्सपोर्ट हुआ है। पिछले साल जुलाई में कुल 18957 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी जिसमें 17804 ट्रैकटर घरेलू मार्केट में बिके और 1153 का एक्सपोर्ट हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement