Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra करेगी Scorpio और NuvoSport को रिकॉल, फ्लूइड हॉज में आई खराबी

Mahindra करेगी Scorpio और NuvoSport को रिकॉल, फ्लूइड हॉज में आई खराबी

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी स्‍कॉर्पियो और नुवोस्‍पोर्ट को रिकॉल करने की घोषणा की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 22, 2016 20:18 IST

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी स्‍कॉर्पियो और नुवोस्‍पोर्ट को रिकॉल करने की घोषणा की है। Mahindra को इन दोनों एसयूवी के फ्लूइड हॉज़ में खराबी की शिकायत मिली थी।

कंपनी ने कहा है कि जून 2016 तक तैयार की गई महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा नुवोस्पोर्ट को रिकॉल किया गया है।

हालांकि, Mahindra ने इन दोनों एसयूवी के कितने यूनिट को रिकॉल किया है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन, कंपनी ने साफ किया है कि ऐसा एहतियातन किया गया है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Mahindra ने लॉन्‍च की नई एडवांस Bolero पावर प्‍लस, कीमत 6.59 लाख रुपए से शुरू

तस्‍वीरों में देखिए महिंद्रा नुवोस्‍पोर्ट

Mahindra Nuvo Sports

6 (17)IndiaTV Paisa

3 (33)IndiaTV Paisa

4 (31)IndiaTV Paisa

5 (27)IndiaTV Paisa

1 (42)IndiaTV Paisa

2 (35)IndiaTV Paisa

  • कंपनी के मुताबिक इस खराबी को ठीक करने के एवज में ग्राहकों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • Mahindra ने न्यू-जेनेरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को सितंबर 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा महिंद्रा नुवोस्पोर्ट को भी इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा गया था।

Mahindra स्कॉर्पियो और Honda BR-V के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए कौन है बेहतर

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2–लीटर mHawk डीज़ल इंजन लगा है जो 120 बीएचपी का पावर देता है।
  • इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
  • Mahindra नुवोस्पोर्ट में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 100 बीएचपी का पावर देता है।
  • इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट से लैस किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement