Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा 3 सितंबर को भारत में लॉन्‍च करेगा अपनी एमपीवी मराज़ो, क्रिस्‍टा और हैक्‍सा से होगा मुकाबला

महिंद्रा 3 सितंबर को भारत में लॉन्‍च करेगा अपनी एमपीवी मराज़ो, क्रिस्‍टा और हैक्‍सा से होगा मुकाबला

भारत में अपनी दमदार एसयूवी के लिए प्रसिद्ध महिंद्रा अगले महीने अपनी नई कार लॉन्‍च करने जा रही है। इस नई कार का नाम Marazzo है। 

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 28, 2018 13:25 IST
Marazzo

Marazzo

नई दिल्‍ली। भारत में अपनी दमदार एसयूवी के लिए प्रसिद्ध महिंद्रा अगले महीने अपनी नई कार लॉन्‍च करने जा रही है। इस नई कार का नाम मराज़ो है। काफी दिनों से टेस्टिंग के दौरान यह कार स्‍पॉट की जा रही है। कंपनी 3 सितंबर को इसे भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी। यह महिंद्रा की सबसे बड़े आकार की कार होगी। बाजार में इसकी सीधी टक्‍कर मार्केट लीडर टोयोटा इनोवा और टाटा की हैक्‍सा से होगी।

लॉन्च से पहले कंपनी ने इस गाड़ी का कोड नाम U321 रखा था। बाद में इसे मराजो के नाम से पेश किया जा रहा है। कंपनी ट्विटर पर इस कार के कई टीज़र भी पेश कर चुकी है। हालांकि पूरा डिजाइन लॉन्‍चिंग के वक्‍त ही सामने आएगा। कंपनी का कहना है कि महिंद्रा मराज़ो को 7-सीटर और 8-सीटर विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके 7-सीटर में दूसरी लाइन में दो लोग बैठेंगे और तीसरी सीट पर 3 लोग बैठेंगे। वहीं 8-सीटर विकल्प में कार की दूसरी सीट पर भी 3 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और फोल्डेबल सीटर लगाई जाएगी.

कंपनी द्वारा जारी किए गए एक टीज़र में सामने आई फोटो में कार के प्रिमियम लुक वाले डैशबोर्ड की झलक मिली थी। जो बीजे और ब्लैक कलर के डुअल-टोन कलर वाला है। महिंद्रा मराज़ो को बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और कंपनी ने पहले ही कह रखा है कि यह कार अंदर से काफी स्पेशियस होगी।

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने बिल्कुल नई मराज़ो को डुअल-टोन कलर दिया है और कार का डैशबोर्ड बीज एंड ब्लैक कलर से फिनिश किया गया है। कार में दिए गए क्रोम बेज़ल्स वाले एयर वेंट्स इसे ज़्यादा प्रिमियम लुक देते हैं। कार में बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिससे कार का सेंट्रल कंसोल भी काफी एडवांस नज़र आ रहा है। महिंद्रा ने पहले ही इस कार के डुअल-टोन इंटीरियर का हुलिया दिखा दिया है जिसमें कार के डैशबोर्ड की लगभग सारी जानकारी सामने आ गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement