Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. On Roads: सिर्फ 10,000 रुपए में बुक कर सकते हैं महिंद्रा की KUV100, एक महीने में डिलिवरी की गारंटी

On Roads: सिर्फ 10,000 रुपए में बुक कर सकते हैं महिंद्रा की KUV100, एक महीने में डिलिवरी की गारंटी

देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पहली माइक्रो एसयूवी KUV100 को लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 4.42 लाख रुपए से 6.76 लाख रुपए के बीच है।

Dharmender Chaudhary
Updated : January 22, 2016 13:40 IST
On Roads: सिर्फ 10,000 रुपए में बुक कर सकते हैं महिंद्रा की KUV100, एक महीने में डिलिवरी की गारंटी
On Roads: सिर्फ 10,000 रुपए में बुक कर सकते हैं महिंद्रा की KUV100, एक महीने में डिलिवरी की गारंटी

नई दिल्‍ली। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने पिछले हफ्ते लॉन्च हुई KUV100 की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है। ग्राहक अब मात्र 10,000 रुपए देकर माइक्रो-एसयूवी को बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग कारने वाले ग्राहकों को कंपनी एक महीने के भीतर गाड़ी की डिलिवरी करेगी। कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बुकिंग 18 जनवरी की मध्यरात्रि से शुरु हो चुकी है। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पहली माइक्रो एसयूवी KUV100 को शुक्रवार को लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 4.42 लाख रुपए से लेकर 6.76 लाख रुपए के बीच है। यह महिंद्रा की पहली पेट्रोल फाल्‍कन इंजन वाली एसयूवी है। इसमें कंपनी ने 1198 सीसी का इंजन दिया है। भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्‍कर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर तथा हुंडई की ग्रांड आई10 से होगी।

यह भी पढ़ें- Coming Soon: दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर

Mahindra KUV100

kuv-1 Mahindra KUV100

kuv-2 Mahindra KUV100

kuv-3 Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-6   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-4   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-5   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-7  Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-3   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-1   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-8  Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-2   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-9  Mahindra KUV100

पेट्रोल वजर्न की शुरुआती कीमत 4.42 लाख

महिंद्रा ने इसे नए प्‍लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें नया इंजन एम फाल्‍कन लगाया गया है। इस इंजन को कंपनी ने अपने आरएंडडी सेंटर पर खुद विकसित किया है। फाल्‍कन इंजन के साथ यह महिंद्रा की पहली पेट्रोल एसयूवी है। KUV100 की शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम कीमत पुणे) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.91 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम कीमत पुणे) रखी गई है। KUV100 को कंपनी ने के2, के2प्‍लस, के4, के4 प्‍लस, के6 और के8 नाम से 7 वेरिएंट में उतारा है।

यह भी पढ़ें- Cars of 2015: इंडियन रोड्स पर इन 10 शानदार कारों ने ली एंट्री

5.22 लाख रुपए से शुरू है डीजल वर्जन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्‍ली एनसीआर में 2000 सीसी से अधिक के डीजल इंजन वाली गाडि़यों के रजिस्‍ट्रेशन पर बैन से सबसे ज्‍यादा नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा को ही पहुंचा है। इससे सबक लेते हुए कंपनी ने पहली बार 1500 सीसी से कम के डीजल इंजन वाली गाडी बाजार में उतारी है। केयूवी 100 महिंद्रा की सबसे सस्‍ती डीजल एसयूवी है। इसकी कीमत 5.22 लाख रुपए से 6.76 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम कीमत पुणे) के बीच है।

जानिए इस कार की स्‍पेसिफिकेशंस

पेट्रोल इंजन, 1.2लीटर एम फाल्‍कन जी80 की 82बीएचपी की पावर क्षमता और 114 एनएम का टॉर्क है। वहीं 1.2लीटर एम फाल्‍कन डी75 डीजल इंजन का अधिकतम पावर आउटपुट 77 बीएचपी और 190 एनएम का टॉर्क है। महिंद्रा ने KUV100 के डिजाइन पर खासा ध्यान दिया है। यह दिखने में XUV500 और Scorpio जैसी दिखाई देती है। XUV500 की तरह ही, Mahindra KUV100 को भी monochrome चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी के फ्रंट को काफी आक्रामक बनाया गया है। महिंद्रा केयूवी100 के फ्रंट एंड पर लगा ग्रिल Scorpio से मेल खाता है।

रंग और डिजाइन भी है खास

केयूवी-101 सात रंगों में आएगी। ये रंग होंगे डेज़लिंग सिल्वर, एक्वामरीन ब्लू पर्ल व्हाइट, डिजाइनर ग्रे, फिएरी ऑरेंज, फ्लैमबॉएंट रेड और मिडनाइट ब्लैक। KUV100 के बाहरी लुक पर भी काफी काम किया गया है। गाड़ी में नया हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर, LED फॉगलैंप, एयर डैम और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैंडिंग लगाया गया है। इसके अलावा, बॉडी कलर्ड बंपर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, क्रोम लगा डोर हैंडल और 6-स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement