Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra Thar 2020 भारत में 9.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्‍च, जानिए पूरी डिटेल्‍स

Mahindra Thar 2020 भारत में 9.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्‍च, जानिए पूरी डिटेल्‍स

महिंद्रा थार एएक्स वेरिएंट्स की कीमत 9.80 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 12.20 लाख रुपए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 02, 2020 14:26 IST
Mahindra Thar 2020 launched in India at Rs 9.80 lakh
Photo:M&M

Mahindra Thar 2020 launched in India at Rs 9.80 lakh

नई दिल्‍ली। लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी थार का 2020 वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने 15 अगस्‍त को नई थार से पर्दा उठाया था। महिंद्रा ने शुक्रवार को नई थार 2020 की कीमत का खुलासा करने के साथ ही नई थार की बुकिंग भी शुरू करने की घोषणा की है।

महिंद्रा थार एएक्‍स वेरिएंट्स की कीमत 9.80 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 12.20 लाख रुपए है। यह एक्‍स-शोरूम प्राइस है। लग्‍जरी एलएक्‍स वेरिएंट में हार्ड-टॉप कनवर्टिबल पेट्रोल की कीमत 12.49 लाख रुपए है और डीजल इंजन के साथ इसकी कीमत 12.95 लाख रुपए है।

Mahindra Thar 2020 launched in India at Rs 9.80 lakh

Image Source : M&M
Mahindra Thar 2020 launched in India at Rs 9.80 lakh

थार 2020 पूरी तरह से नए एक्‍सटीरियर्स और इंटीरियर्स के साथ आती है। महिंद्रा एसयूवी थार 2020 में बीएस6 अनुपालन वाला पेट्रोल व डीजल इंजन लगा है, जो सिक्‍स स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। थार 2020 तीन ट्रिम में उपलब्‍ध होगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी और सीईओ पवन गोयनका ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि थार नए उपभोक्‍ताओं के साथ एक नया कीर्तिमान मनाएगी।

थार 2020 का डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन है, जबकि पेट्रोल ट्रिम में एक नया 2 लीटर का इंजन होगा। डीजल इंजन 120एचपी की पावर देगा, जबकि पेट्रोल इंजन 150एचपी की पावर जनरेट करेगा।

नई थार हार्ड टॉप, फर्स्‍ट इन क्‍लास कनवर्टिबल टॉप और एक ऑप्‍शन सॉफ्ट टॉप के साथ आती है। इसमें नया सीटिंग ऑप्‍शन 4 फ्रंट फेसिंग सीट और 2 प्‍लस 4 साइड फेसिंग सीट फीचर भी दिया गया है। महिंद्रा थार 2020 की डिलीवरी अक्‍टूबर अंत से शुरू होने की उम्‍मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement