Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Really Kool Contest : महिंद्रा की KUV100 फ्री में पाने का मौका, 10 सेकेंड का वीडियो दिलाएगा ये मौका

Really Kool Contest : महिंद्रा की KUV100 फ्री में पाने का मौका, 10 सेकेंड का वीडियो दिलाएगा ये मौका

15 जनवरी को KUV100 की लॉन्चिंग से पहले आप भी इस चमचमाती एसयूवी को जीत सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर वीडियो कॉन्‍टेस्‍ट शुरू किया है।

Surbhi Jain
Updated : January 13, 2016 17:58 IST
Really Kool Contest : महिंद्रा की KUV100 फ्री में पाने का मौका, 10 सेकेंड का वीडियो दिलाएगा ये मौका
Really Kool Contest : महिंद्रा की KUV100 फ्री में पाने का मौका, 10 सेकेंड का वीडियो दिलाएगा ये मौका

नई दिल्ली। देश की दिग्‍गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट नई जंग की शुरूआत करने जा रही है। कंपनी 15 जनवरी अपनी नई माइक्रो एसयूवी KUV100 लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा 19 दिसंबर से इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। लेकिन लॉन्‍चिंग से पहले कंपनी सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफॉर्म पर एक कॉन्टेस्ट लेकर आई है। इसमें आप सभी हिस्सा ले सकते हैं। इसमें आपको केयूवी की पहली झलक देखने के बाद आपने पहले रिस्‍पॉन्‍स की वीडियो बनाकर कंपनी की एप पर अपलोड करनी होगी। अगर आप जीते तो आप नई चमचमाती KUV100 के मालिक बन सकते हैं। इसके अलावा रनरअप को टूर वाउचर्स, स्‍कूटर और मर्चेंडाइज जीतने का मौका मिल सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह इस कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा लेकर KUV100 जीत सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Coming Soon: दिल्‍ली ऑटो एक्स्पो में धूम मचाएगी मारुति सुजुकी, कंपनी की इन कारों पर होगी सभी की नजर

कॉन्टेस्ट में भाग लेने की प्रक्रिया बेहद आसान है।

  1. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं औरDubsmash एप को डाउनलोड करें। इसे एप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  1. अब अपनाDubsmash पर वीडियो बनाएं। इसमें आपको अपना अनुभव बताना है कि जब पहली बार महिंद्रा केयूवी 100 देखी थी तो आपको कैसा लगा था।
  1. रिकॉर्ड करने के बाद इसे अपने फोन की गैलरी में सेव कर लें.
  1. इसके बादwww.mahindrakuv100.com की साइट पर जाएं, dubsmash कॉन्टेस्ट पर क्लिक करें और अपना वीडियो अपलोड कर दें। इसके बाद आपको एक आसान से सवाल का जवाब देना होगा।
  1. आपकी वीडियो अप्रूव होने के बाद ई-मेल या एसएमएस के जरिए आपको लिंक भेज दिया जाएगा।
  1. अंत में इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें वोट करने के लिए कहें।

यह भी पढ़ें- Cars of 2015: इंडियन रोड्स पर इन 10 शानदार कारों ने ली एंट्री

Mahindra KUV100

kuv-1 Mahindra KUV100

kuv-2 Mahindra KUV100

kuv-3 Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-6   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-4   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-5   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-7  Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-3   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-1   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-8  Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-2   Mahindra KUV100

indiatv-paisa-KUV-9  Mahindra KUV100

इसके अलावा अगर आप Dubsmash एप को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो अपने मोबाइल फोन से भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे वीडियो 10 सेकेंड से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही इसका साइज 5MB से ऊपर नहीं होना चाहिए। इसके बाद www.mahindrakuv100.com की साइट पर जाएं, dubsmash कॉन्टेस्ट पर क्लिक करें www.mahindrakuv100.com की साइट पर जाएं, dubsmash कॉन्टेस्ट पर क्लिक करें और अपना वीडियो अपलोड कर दें

जीतने वालों को ब्रैंड न्यू गाड़ी मिल सकती है। पहले रनर अप को महिंद्र एडवेंचर एक्सपिडिशन 2016 में जाने के लिए कपल टिकट मिलेगी। दूसरे को महिंद्रा गस्टो। तीसरे को 100 महिंद्रा केयूवी 100 मर्चैनडाइज (टी शर्ट्स) आदि।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement