मुंबई। स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हिलकल्स (SUV) में अग्रणी देश की बड़ी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर में उसकी कुल वाहन बिक्री 53,663 दर्ज की गई है जिसमें पैसेंजर, कमर्शियल, युटिलिटी सहित तमाम गाड़ियों की बिक्री शामिल है, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह बिक्री 16 फीसदी अधिक है, पिछले साल सितंबर में कंपनी ने कुल 46,130 गाड़ियों की सेल की थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वढेरा के मुताबिक त्योहारी मांग की वजह से सितंबर में गाड़ियों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है, शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बिक्री बढ़ी है। राजन वढेरा के मुताबिक उनके स्कॉर्पियो ब्रांड की सितंबर में अबतक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हुई है। महिंद्रा ने साल 2002 में स्कॉर्पियो ब्रांड को लॉन्च किया था और बीते सितंबर के दौरान इसकी मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है।
कंपनी ने सितंबर के दौरान कुल 25,327 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की है जो सितंबर 2016 के मुकाबले 23 फीसदी अधिक है, इसी तरह 24109 युटिलिटी गाड़ियों की बिक्री हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है। कमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो सितंबर में 19201 गाड़ियों की बिक्री हुई है जो पिछले साल के 16081 के मुकाबले 19 फीसदी अधिक है।
महिंद्रा ट्रैक्टर कारोबार में देश की अग्रणि कंपनी है और सितंबर के दौरान इसकी ट्रैक्टर बिक्री में 52 फीसदी का जोरदार इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के मुताबिक सितंबर में उसने घरेलू मार्केट में कुल 44,000 ट्रैक्टर्स की बिक्री की है जो सितंबर 2016 में हुई बिक्री के मुकाबले 52 फीसदी अधिक है, पिछले साल सितंबर में सिर्फ 29,035 ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने इस साल सितंबर में 1563 ट्रैक्टर का निर्यात किया है जो पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी अधिक है।