नई दिल्ली। युटिलिटी, कार और कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए अप्रैल का महीना काफी अच्छा बीता है, अप्रैल के दौरान महिंद्रा की ऑटो बिक्री में करीब 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दौरान उसने कुल 48097 गाड़ियों की बिक्री की है जबकि पिछले साल अप्रैल में 39417 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक अप्रैल के दौरान पैसेंजर सेग्मेंट में कंपनी की सेल 13 प्रतिशत बढ़कर 21927 गाड़ियां और कमर्शियल सेग्मेंट में 26 प्रतिशत बढ़कर 18963 गाड़ियां रही है। कमर्शियल सेग्मेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ मीडियम और हैवी व्हीकल्स की सेल में दर्ज की गई है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वढेरा के मुताबिक पर्सनल और कमर्शियल व्हीलकर सेग्मेंट में हुई ग्रोथ से यह सेल बढ़ी है, हाल ही में लॉन्च हुई नई XUV 500 को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इसके अलावा ट्रक और बस डिविजन में भी अच्छी सेल हुई है। वढेरा के मुताबिक वित्तवर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में अच्छी ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैकटर बेचने वाली कंपनी भी है और अप्रैल में उसकी ट्रैक्टर बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, कंपनी ने अप्रैल में कुल 30925 ट्रैक्टर की बिक्री की है जिसमें 29884 की बिक्री घरेलू स्तर पर हुई है और बाकी का एक्सपोर्ट हुआ है। पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने कुल 26151 ट्रैक्टर की बिक्री की थी।