नई दिल्ली। पैसेंजर, युटिलिटी और कमर्शियल वाहन बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2017 में पिछले साल के मुकाबले कम पैसेंजर और युटिलिटी गाड़ियों की सेल की है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 2016 दिसंबर के मुकाबले 2017 के दिसंबर में महिंद्रा की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 7 प्रतिशत और युटिलिटी गाड़ियों की बिक्री 9 प्रतिशत घटी है। हालांकि कमर्शियल गाड़ियों सहित कुल बिक्री के आंकड़ों को देखें तो दिसंबर में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले साल नोटबंदी के बावजूद दिसंबर के दौरान महिंद्रा ने पैसेंजर और युटिलिटी सेगमेंट में अच्छी सेल की थी लेकिन इस बार पिछले साल के आंकड़े तक नहीं पहुंच पायी है।
महिंद्रा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते दिसंबर में कंपनी ने 15,543 पैसेंजर और 14,514 युटिलिटी गाड़ियों की सेल की है। कुल मिलाकर कंपनी ने दिसंबर में घरेलू मार्केट में 36,979 गाड़ियों की सेल की है और एक्सपोर्ट 2221 गाड़ियों का हुआ है।
दिसंबर 2016 के दौरान महिंद्रा ने 16,799 पैसेंजर, और 15,957 युटिलिटी गाड़ियों की सेल की थी, पिछले साल घरेलू और एक्सपोर्ट को मिलाकर दिसंबर में कुल 36,464 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की गई थी। चालू वित्तवर्ष 2017-18 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान महिंद्रा कुल 3,83,918 गाड़ियों की बिक्री कर चुका है जबकि 2016-17 में इस दौरान 3,69,180 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।