Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा ने की त्‍योहारों पर सबसे बड़े डिस्‍काउंट की घोषणा, KUV100 पर मिल रही है 90,000 की छूट

महिंद्रा ने की त्‍योहारों पर सबसे बड़े डिस्‍काउंट की घोषणा, KUV100 पर मिल रही है 90,000 की छूट

महिंद्रा ने त्‍योहारों के मौके पर सबसे बड़े डिस्‍काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी त्‍योहारों के मौके पर अपनी प्रमुख एसयूवी पर भारी डिस्‍काउंट दे रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 06, 2017 16:47 IST
महिंद्रा ने की त्‍योहारों पर सबसे बड़े डिस्‍काउंट की घोषणा, KUV100 पर मिल रही है 90,000 की छूट- India TV Paisa
महिंद्रा ने की त्‍योहारों पर सबसे बड़े डिस्‍काउंट की घोषणा, KUV100 पर मिल रही है 90,000 की छूट

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ने त्‍योहारों के मौके पर सबसे बड़े डिस्‍काउंट की घोषणा कर दी है। कंपनी त्‍योहारों के मौके पर अपनी प्रमुख एसयूवी पर भारी डिस्‍काउंट दे रही है। यहां सबसे बड़ा डिस्‍काउंट सबसे छोटी एसयूवी केयूवी 100 पर मिल रहा है। यहां कंपनी 90 हजार रुपए तक के फायदे पेश कर रही है। इसके अलावा अन्‍य एयूवी पर कम से कम 65 हजार रुपए के फायदे मिल रहे हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि ये सभी ऑफर 31 अक्‍टूबर 2017 तक खरीदे गए वाहनों पर ही लागू होगी।

सबसे पहले बात करते हैं सबसे बड़े ऑफर की। यह मिल रहा है कंपनी की छोटी एसयवी केयूवी 100 पर। कंपनी इस कार पर 90,000 रुपए तक के लाभ दे रही है। इस लाभ में कंज्‍यूमर ऑफर शामिल है। इसके अलावा पुरानी कार को एक्‍चसेंज करने का लाभ और कॉरपोरेट डिस्‍काउंट भी इसी लाभ में शामिल हैं। जहां तक केयूवी का सवाल है, यह कंपनी की सबसे कम कीमत की हैचबैक कार है, जिसे कंपनी ने एसयूवी की तरह डिजाइन किया है। इसकी कीमत 4.59 लाख रुपए से शुरू होती है।

महिंद्रा सिर्फ केयूवी पर ही यह डिस्‍काउंट नहीं दे रही, बल्कि अन्‍य एसयूवी पर भी आप हजारों के फायदे ले सकते हैं। कंपनी की एक और एसयूवी टीयूवी 300 पर कंपनी की ओर से 65000 रुपए के लाभ दिए जा रहे हैं। दिल्‍ली में इसके बेस वेरिएंट यानि टी4 की कीमत 7.67 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं कंपनी की दमदार एसयूवी स्‍कॉर्पियो पर 71,500 रुपए के लाभ मिल रहे हैं। इसके अलावा यदि आप एक्‍सयूवी 500 खरीदना चा‍हते हैं तो आपको 65000 रुपए के लाभ मिल सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement