Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल जनवरी बिक्री 25 प्रतिशत गिरी, ट्रैक्टर बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़त

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल जनवरी बिक्री 25 प्रतिशत गिरी, ट्रैक्टर बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़त

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 20634 यूनिट रही है। जनवरी 2020 में 19797 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं इस अवधि के दौरान निर्यात 30 फीसदी बढ़कर 2286 यूनिट पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 01, 2021 19:31 IST
जनवरी बिक्री 25 प्रतिशत...- India TV Paisa
Photo:MAHINDRA

जनवरी बिक्री 25 प्रतिशत गिरी

नई दिल्ली। सोमवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने जनवरी के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक जनवरी में कुल बिक्री 25.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39149 यूनिट रही है। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 52546 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 20634 यूनिट रही है। जनवरी 2020 में 19797 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं इस अवधि के दौरान निर्यात 30 फीसदी बढ़कर 2286 यूनिट पर पहुंच गया, जबकि साल भर पहले कंपनी ने 1761 यूनिट वाहनों को निर्यात किया था।

व्यवसायिक वाहनों के सेग्मेंट में कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 47.62 फीसदी घट गई है। जनवरी 2021 में कंपनी ने 16229 व्यवसायिक वाहन बेचे थे, वहीं एक साल पहले ये आंकड़ा 30988 पर था। कंपनी की ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ विजय नाकरा ने कहा कि जनवरी के महीने में यूटिलिटी वाहनों में 5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं मांग जारी रहने से बुकिंग में बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि उन्होने कहा कि माइक्रो प्रोसेसर सेमी कंडक्टर की किल्लत वाहन उद्योग के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है।  उन्होने कहा की समस्या से निपटने के लिए कंपनी सप्लाई पार्टनर के साथ काम कर रही है।

वहीं कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री 50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34778 के स्तर पर पहुंच गई। पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 23116 यूनिट ट्रैक्टर बेचे थे। घरेलू बाजार मे ट्रैक्टर की बिक्री पिछले साल के 22329 के मुकाबले बढ़कर 33562 यूनिट पर पहुंच गई। वहीं ट्रैक्टर का कुल निर्यात 55 फीसदी की बढ़त के साथ 1216 यूनिट रहा है। कंपनी के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि रबी का क्षेत्रफल बढ़ने, पानी की पर्याप्त स्थिति और किसानों के पास बेहतर नकदी की स्थिति से ट्रैक्टर की मांग में मजबूती देखने को मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement