मुंबई। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी प्रीमियम एसयूवी XUV500 का W9 संस्करण पेश किया। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.45 लाख रुपए है। नई XUV500 में एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा, सात इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग समेत कई विशेषताएं शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि XUV500 W9 मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में मौजूद है। इसके साथ ही W9 और W10 दोनों संस्करणों में इलेक्ट्रिक सनरूफ मौजूद होगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के विपणन और बिक्री प्रमुख विजय राम नकरा ने कहा कि एक्सयूवी500 वर्ष 2011 में उतारे जाने के समय से ही उच्च-तकनीकी सुविधाएं प्रदान कर रही है। हमें यकीन है कि इस कीमत पर इन तकनीकी सुविधाओं को पेश किए जाने से लोगों की रुचि 14 लाख से 18 लाख रुपए की एसयूवी खंड में बढ़ेगी। इस वर्ष सिंतबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 53,663 इकाई हो गई है।
हुंडई वरना को मिली 15,000 से अधिक बुकिंग
हुंडई मोटर इंडिया ने आज कहा कि उसकी सेडान वरना की अगली पीढ़ी के संस्करण हेतु 15,000 से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि बाजार में पेश किए जाने के बाद 40 दिनों में ही 1.24 लाख लोगों ने इसके बारे में पूछताछ की है।
इसके अनुसार उत्पादन संबंधी दिक्कतों के बावजूद कंपनी दीपावली से पहले 12,000 नई वरना कारों की आपूर्ति करेगी। वहीं इस साल के आखिर तक शुरुआती कीमत पर 20,000 कारों की आपूर्ति की जाएगी।