मुंबई: वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपने सभी प्रकार के सभी वाहनों की सर्विस की और वारंटी की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। कंपनी ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन को ध्यान में रख कर लिया है। एमएंडएम ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह निर्णय उन सब वाहनों पर मान्य होगा जिनकी सर्विस और वारंटी की अवधि एक अप्रैल से 31 मई के बीच समाप्त हो रही थी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहनों की सर्विस और वारंटी को 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है।’’
एमएंडएम ऑटोमेटिव डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने एक बार फिर ग्राहकों को निर्धारित समयसीमा पर अपने वाहन की सर्विस और वारंटी हासिल करने में बाधा हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मुश्किल समय में हम अपने ग्राहकों के साथ हैं। हम अपने सभी वाहनों की सर्विस तथा वारंटी अवधि बढ़ा कर ग्राहकों की पूरी मदद करने का आश्वासन देते हैं।’’