Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. महिंद्रा ने लॉन्च किया Roadmaster G75, रोड़ कंस्ट्रक्सन उपकरण के कारोबार में ली एंट्री

महिंद्रा ने लॉन्च किया Roadmaster G75, रोड़ कंस्ट्रक्सन उपकरण के कारोबार में ली एंट्री

Roadmaster G75 न सिर्फ छोटी और मध्यम सड़कों को बनाने में कारगर है बल्कि इससे राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने में आसानी होगी

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : October 03, 2017 15:23 IST
महिंद्रा ने लॉन्च किया Roadmaster G75, रोड कंस्ट्रक्‍शन उपकरण के कारोबार में किया प्रवेश
महिंद्रा ने लॉन्च किया Roadmaster G75, रोड कंस्ट्रक्‍शन उपकरण के कारोबार में किया प्रवेश

पुणे। देश में सबसे ज्यादा SUV गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब रोड कंस्ट्रक्‍शन उपकरण के कारोबार में प्रवेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को रोडमास्टर जी-75 (Roadmaster G75) नाम के मोटर ग्रेडर को लॉन्च किया है, जो सड़कों को बनाने के काम में इस्तेमाल होगा। कंपनी के कंस्ट्रक्‍शन उपकरण करोबार में ये अगला लॉन्च है और रोड कंस्ट्रक्शन उपकरण कारोबार में पहला लॉन्च है।

कंपनी के कंस्ट्रक्‍शन डिवीजन के सीईओ विनोद सहाय के मुताबिक Roadmaster G75 न सिर्फ छोटी और मध्यम सड़कों को बनाने में कारगर है, बल्कि इससे राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने में आसानी होगी। कंपनी के मुताबिक रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए भूमी समतल करने के लिए भी यह मोटर ग्रेडर काफी कारगर है।

Roadmaster G75 में 79 हॉर्स पावर का इंजन लगा हुआ है और भूमी समतल करने के लिए इसमें 10 फीट लंबा ब्लेड लगाया गया है। कंपनी इसे एक साल की अनलिमिटेड वारंटी के साथ बेच रही है, कंपनी ने इसे पुणे स्थित चाकन प्लांट में तैयार किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement