Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra ने लॉन्च की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस स्कॉर्पियो, कीमत 9.74 लाख रुपए से शुरू

Mahindra ने लॉन्च की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस स्कॉर्पियो, कीमत 9.74 लाख रुपए से शुरू

Mahindra and Mahindra launches a mild hybrid version of its new generation Scorpio. It's name is 'Intelli-Hybrid.' It is priced priced between Rs 9.74 lakh to 14.01 lakh.

Dharmender Chaudhary
Updated : July 20, 2016 18:54 IST
Mahindra ने लॉन्च की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस स्‍कॉर्पियो, कीमत 9.74 लाख रुपए से होगी शुरू
Mahindra ने लॉन्च की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस स्‍कॉर्पियो, कीमत 9.74 लाख रुपए से होगी शुरू

नई दिल्ली। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra ) ने स्कॉर्पियो के माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस वेरिएंट को आज बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम ‘Intelli-Hybrid’ रखा है।  इस गाड़ी की कीमत 9.74 लाख रुपए से लेकर 14.01 लाख रुपए (नवी मुंबई एक्‍स-शोरूम) के बीच में है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो ‘Intelli-Hybrid’ वॉयस मैसेजिंग सिस्टम सहित भारत की पहली, CRDe इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम वाली एसयूवी बन गई है।

तस्वीरों में देखिए Hybrid गाड़ियां

Hybrid Cars

camryToyota Camry

toyota-prius-1Toyota Prius

honda-accordHonda Accord

e2o (2)e2o

passat-gtepassat GTE

e-varito (1)Verito

nissannissan x trail

sonata-hybridsonata

कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जिक्यूटिव (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा ‘पर्यावरण के प्रति एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते हमने महिंद्रा स्कॉर्पियो को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया है। ये बेहतर माइलेज देने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी ज्यादा नुकसानदायक साबित नहीं होगी।’

फिलहाल, ‘Intelli-Hybrid’ सिस्टम स्कॉर्पियो के सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस SUV के टॉप वेरिएंट S10 2WD ‘Intelli-Hybrid’ की कीमत 12.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है। उम्मीद की जी रही है कि कंपनी जल्द ही अपने सभी SUV पोर्टफोलियो में इस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर देगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस वेरिएंट में कंपनी ने एडवांस टेक्‍नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो गाड़ी की ईंधन खपत को सात फीसदी तक कम करती है क्योंकि यह इंजन को गति बढ़ाने के दौरान इलेक्ट्रिक शक्ति प्रयोग करने में मदद करती है। साथ ही इसमें खुद से इंजन बंद करने की तकनीक भी लगाई गई है, जो गाड़ी के खड़े रहने की स्थिति में इंजन बंद कर देती है और दोबारा चालू करने के लिए ब्रेक एनर्जी का प्रयोग करती है अन्यथा यह एनर्जी बेकार ही चली जाती थी।

यह भी पढ़ें- Datsun की RediGo को मिला जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स, एक महीने में मिलीं 10000 से ज्‍यादा बुकिंग

यह भी पढ़ें- Auto This Week: लॉन्च हुआ Porsche Cayenne का प्लैटिनम एडिशन और Hero स्‍पलेंडर iSmart 110

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement