नई दिल्ली। दोपहिया बाजार में तेजी से जगह बना रही कंपनी महिंद्रा ने अपनी गस्टो रेंज का नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को गस्टो आरएस एडिशन के नाम से बाजार में पेश किया है। इस स्कूटर की कीमत 48180 रुपए रखी गई है। कंपनी ने गस्टो आरएस को 110 सीसी के इंजन के साथ पेश किया है। वहीं पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ खास अपडेट पेश किए हैं।
दिवाली के मौके पर बाजार में आए इस स्कूटर के साथ कंपनी कुछ खास ऑफर भी पेश कर रही है। यदि आप कैश या कार्ड पेमेंट की जगह स्कूटर खरीदने के लिए पेटीएम से भुगतान करते हैं तो आपको 6000 रुपए तक का कैशबैक जीतने का मौका मिल रहा है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ 20 अक्टूबर 2017 तक की गई खरीदारी तक ही सीमित है।
अब बात करें गस्टो आरएस की तो यह देखने में हूबहू पुराने गस्टो जैसा ही दिखाई देगा। हालांकि कंपनी ने इसे डुअल कलर के साथ पेश किया है। यहां पर लाल और सफेद तथा लाल और नीले रंग का कॉम्बिनेशन मिलेगा। साथ ही स्कूटर को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें नई स्टाइल के स्टिकर्स का भी उपयोग किया गया है।
महिंद्रा ने इस स्कूटर को 109.6 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा है। यह इंजन 8 बीएचपी पावर और 9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के साथ सीवीटी यूनिट दिया गया है। कंपनी ने स्कूटर के अगले व्हील में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर व्हील में कॉइल सस्पेंशन दिया है।